चुनाव से पहले 1 करोड़ की शराब जब्त, वोटरों को बांटना चाहते थे नेता
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में नेता वोटरों काे साधने के लिए मध्य प्रदेश से अवैध शराब मंगवा रहे हैं। चुनाव से पहले 1 करोड़ की शराब जब्त की गई हैं।
छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को होने वाले मेयर चुनाव से पहले पुलिस और आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार और बेमेतरा में दो अलग-अलग मामलों में 1 करोड़ रुपए से अधिक की शराब जब्त की गई है। इन मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बेमेतरा जिले में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 780 पेटी अवैध शराब जब्त की है। यह शराब मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर से लाई जा रही थी और इसे बबल रैप में छिपाकर ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था। अधिकारियों ने इस मामले में इंदौर निवासी ईशाक शाह और फैजान हुसैन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को जांच के दौरान 39,000 शराब की बोतलें मिलीं, जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 50.70 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी यह शराब एक ट्रक में लेकर आ रहे थे, जिसका नंबर MP का था। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
बलौदाबाजार में 50-56 लाख रुपए की शराब जब्त
सिमगा थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने 700 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी कीमत करीब 50-56 लाख रुपए बताई जा रही है। इस ट्रक को पकड़ने के लिए रायपुर, कवर्धा और बलौदाबाजार की संयुक्त टीम को 70 किलोमीटर तक पीछा करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, यह शराब रायपुर में चुनाव से पहले खपाने की योजना थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध शराब की बड़ी खेप आ रही है। जांच में पता चला कि यह ट्रक इंदौर से निकला था और इसे जाकिर हुसैन नाम का ड्राइवर चला रहा था। जब अधिकारियों ने दस्तावेज मांगे, तो ड्राइवर कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका।
ट्रक पश्चिम बंगाल की "इंटरेक्टिव सॉल्यूशन" कंपनी के नाम पर पंजीकृत था। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब किसके आदेश पर लाई जा रही थी।
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस और आबकारी विभाग लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है। इसके तहत जगह-जगह वाहनों की जांच की जा रही है। इसी दौरान खैरागढ़ में भी 35 लाख रुपए की चांदी की पायल बिना वैध दस्तावेजों के पकड़ी गई है।
FAQ
छत्तीसगढ़ में कब मेयर चुनाव के लिए वोटिंग होगी?
छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को मेयर चुनाव के लिए वोटिंग होगी।
बेमेतरा जिले में शराब तस्करी के मामले में कितने लोग गिरफ्तार हुए और वे कहाँ के रहने वाले हैं?
बेमेतरा जिले में शराब तस्करी के मामले में 2 लोग गिरफ्तार हुए हैं। वे मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं – ईशाक शाह और फैजान हुसैन।
सिमगा में पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत कितनी है और इसे कहाँ खपाने की योजना थी?
सिमगा में पकड़ी गई 700 पेटी अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत करीब 50-56 लाख रुपए है। इसे रायपुर में वोटिंग से पहले खपाने की योजना थी।