CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्कार,छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र, पहले दिन कांग्रेस ने किया बहिष्कार,कोरबा ट्रिपल मर्डर केस, पैसों के लालच में तीन की हत्या,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन..इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
CG top news  (14)

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

top news of chhattisgarh. 

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र: पहले दिन कांग्रेस ने किया बहिष्कार,अपनों ने ही घेरा सरकार को

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 14 दिसंबर रविवार से नवा रायपुर के नए विधानसभा भवन में हुई। इस बार के सत्र में प्रमुख मुद्दा राज्य के विकास से जुड़ा हुआ है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 'विजन 2047' पर अपनी बात रखी। 

पहले दिन कांग्रेस ने सत्र का बहिष्कार करके सबको चौंका..पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

कोरबा ट्रिपल मर्डर केस: पैसों के लालच में तीन की हत्या, कोरबा में तांत्रिक ने रची खौ़फनाक साजिश

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप उठी है। यह कहानी है लालच और अंधविश्वास के एक खतरनाक मेल की, जिसने तीन बेगुनाह जानें ले लीं। पुलिस ने इस ट्रिपल मर्डर केस का पर्दाफाश करते हुए बिलासपुर के तांत्रिक आशीष दास सहित छह आरोपियों को पकड़ा है।

मामला पैसों के लालच से जुड़ा है। तंत्र-मंत्र की आड़ में कबाड़..पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

छत्तीसगढ़ में साल के अंतिम दिनों में ठप्प रहेगा सरकारी कामकाज! कर्मचारियों की चेतावनी, जानें क्या है मामला

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों ने 29 से 31 दिसंबर तक तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने इस हड़ताल को लेकर पूरे राज्य में आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। यह हड़ताल महंगाई भत्ता, वेतन विसंगति, और नियमितीकरण जैसे मुद्दों पर है। 

सरकारी कर्मचारियों का कहना है कि भाजपा सरकार को बने दो साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन चुनावों के दौरान किए गए वादे अभी तक पूरे...पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नबीन,विधानसभा चुनाव में दिलाई थी ऐतिहासिक कामयाबी

बिहार सरकार में मंत्री और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। रविवार को बीजेपी के पार्लियामेंट्री बोर्ड के इस फैसले की जानकारी राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने दी। नबीन की उम्र 45 साल है, वे 2010 से बांकीपुर सीट से विधायक हैं। नबीन नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

बीजेपी ने साल 2020 में जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था..पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

छत्तीसगढ़ के तेज-तर्रार IPS प्रखर पांडेय का हार्ट अटैक से निधन, CID में DIG के पद पर थे पोस्टेड

छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आईपीएस प्रखर पांडेय का रविवार दोपहर करीब 4:15 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, उन्हें भिलाई में अचानक हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें तत्काल रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ले जाया गया।

डॉक्टरों ने उन्हें इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं पाए। उनके..पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

हार्ट अटैक छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र हड़ताल छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन top news of chhattisgarh छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरबा ट्रिपल मर्डर
Advertisment