मेयर के लिए 16 और पार्षद के लिए 306 प्रत्याशी मैदान में...

निकाय चुनाव में मेयर की कुर्सी पाने के लिए 16 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं 70 वार्ड पार्षद के लिए 306 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
16 candidates are in fray for mayor and 306 for councillor
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ निकाय व पंचायत चुनाव के लिए आज मंगलवार की सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग शाम 5 बजे तक होगी। निकाय चुनाव में मेयर की कुर्सी पाने के लिए 16 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं 70 वार्ड पार्षद के लिए 306 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं।

ये खबर भी पढ़ीए... CG Breaking : छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान आज

बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला

निकाय चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। 15 फरवरी को इसके नतीजे आएंगे। सोमवार को कलेक्टर गौरव सिंह ने मतदान दल के कर्मचारियों को नींबू-पानी पिलाकर और गुलाब के फूल देकर वोटिंग सेंटर्स भेजा था। सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से वोटिंग होगी। रायपुर में 104 सेक्टर ऑफिसर और जिले भर में 136 सेक्टर ऑफिसर हैं।

ये खबर भी पढ़ीए... रायपुर VIP रोड रशियन युवती एक्सीडेंट में एक की मौत, सेक्स रैकेट पकड़ा

इतनी है मतदाताओं की संख्या

रायपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 36 हजार 118 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 18 हजार 954 और महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 16 हजार 908 है। तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 256 है।

रायपुर के नगरीय निकायों में 1221 मूल मतदान केन्द्र और 69 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस तरह कुल 1290 मतदान केन्द्र है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 1374 मूल मतदान केन्द्र और 4 सहायक मतदान केन्द्र मिलकर 1378 मतदान केन्द्र है।

ये खबर भी पढ़ीए... पूर्व मंत्री का करीबी IPS,CM हाउस की मेहरबानी से मैदान मारने को तैयार

मतदान के लिए ये दस्तावेज होंगे पात्र

पहचान पत्र, फोटोयुक्त बैंक/डाकघर पासबुक, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सरकारी कर्मचारियों के फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक दस्तावेजों में 10वीं-12वीं की फोटोयुक्त अंकसूची और छात्र की पहचान पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे।

FAQ

छत्तीसगढ़ निकाय और पंचायत चुनाव में मतदान कब शुरू हुआ और कितने बजे तक चलेगा?
छत्तीसगढ़ निकाय और पंचायत चुनाव में मतदान मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और यह शाम 5 बजे तक चलेगा।
रायपुर में कुल कितने मतदाता हैं?
रायपुर में कुल 10,36,118 मतदाता हैं, जिनमें 5,18,954 पुरुष, 5,16,908 महिलाएं और 256 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
मतदान के लिए कौन-कौन से दस्तावेज मान्य होंगे?
मतदान के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक/डाकघर पासबुक, सरकारी सेवा पहचान पत्र, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, 10वीं-12वीं की फोटोयुक्त अंकसूची और छात्र पहचान पत्र मान्य होंगे।

 

ये खबर भी पढ़ीए... बीजापुर मुठभेड़ में दो जवान शहीद, फोर्स ने 31 नक्सली मार गिराए

Chhattisgarh local body elections cg news hindi मेयर Panchayat and local body elections cg news update Panchayat-Local Body Election Local body elections CG News cg news today Local Body Election local body elections 2024-25