/sootr/media/media_files/2025/04/20/FmwCa2d7IgAcHRvCOYTp.jpg)
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के जोबा गांव में पीने के पानी का गंभीर संकट गहराता जा रहा है। करीब 1700 ग्रामीणों की प्यास बुझाने वाला एकमात्र कुआं अब दम तोड़ने की कगार पर है। हर दिन सूरज उगने से पहले ही महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे खाली बर्तन लेकर लंबी दूरी तय करते हैं, ताकि थोड़ी-बहुत पानी की व्यवस्था की जा सके।
ये खबर भी पढ़िए....CG का कोर नक्सली इलाका आतंक से मुक्त...आखिरी नक्सलियों ने किया सरेंडर
पानी की कतार में बचपन और बुढ़ापा
गांव की महिलाएं बताती हैं कि सुबह 6 बजे से पहले कुएं पर लाइन लगाना जरूरी है, वरना हाथ खाली लौटना पड़ता है। कुएं का पानी न केवल सीमित है, बल्कि अब गंदा और अस्वास्थ्यकर भी होता जा रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही आशंका जताई जा रही है कि अगले 15 दिनों में कुआं पूरी तरह सूख जाएगा।
बांध पास, पानी दूर
गांव की सरपंच सुपन कश्यप ने बताया कि जोबा से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर कोसारटेडा बांध स्थित है, जहां से पाइपलाइन के ज़रिए गांव तक पानी पहुंचाया जा सकता है। कई बार आवेदन और परियोजनाएं भेजी गईं, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य बालसिंग बघेल ने प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कहा, "कोसारटेडा बांध से पानी लाना पूरी तरह संभव है, लेकिन शायद जोबा गांव की आवाज़ सुनने वाला कोई नहीं है।"
ये खबर भी पढ़िए....500 रुपए में लड़कियों की बुकिंग... कपल भी रंगरेलियां मनाते पकड़े
गांव की जुबानी, सूखे की कहानी
ग्रामीण तिजुराम, रूप सिंह, खिलेद्री और तिलतमा जैसे लोग कहते हैं, "हमें रोज पानी की तलाश में निकलना पड़ता है। बच्चों की पढ़ाई छूटती है, बुजुर्गों की तबियत बिगड़ती है। कभी आसमान की तरफ देखते हैं कि बारिश होगी, तो कभी दूसरे गांवों से खाली डिब्बों में पानी लाते हैं।
ये खबर भी पढ़िए....छत्तीसगढ़ में 41 IAS अफसरों का तबादला, बदले गए 11 कलेक्टर
FAQ
ये खबर भी पढ़िए....नक्सल संगठन में पड़ने लगी दरार...22 सरेंडर नक्सलियों ने किया खुलासा
CG News | cg news update | cg news today | कोंडागांव न्यूज | कोंडागांव समाचार