दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनों को 1 से 8 जून तक रद्द करने का फैसला किया है। बिलासपुर रेल मंडल के झलवारा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है। इससे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़ें... रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव शैलेन्द्र पद के योग्य नहीं
गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव
रेलवे ने 2 से 6 जून तक गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15231 और 15232) के मार्ग में परिवर्तन किया है। यह ट्रेन अब गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी होते हुए बरौनी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... अपेक्स बैंक में 10 करोड़ के गबन का खुलासा, ब्रांच मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार
झलवारा में हो रहा है काम
रेलवे के मुताबिक, बिलासपुर जोन में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। झलवारा स्टेशन पर IRCON द्वारा कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन और सिंगरौली की ओर टाई-लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... विधवा महिला से ठगी, फिर फर्जी FIR: वकील के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची पीड़िता
वैकल्पिक व्यवस्था नहीं
रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है, लेकिन कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले NTES/139 के जरिए ट्रेन की स्थिति की जानकारी ले लें।
ये खबर भी पढ़ें... DRG के खौफ से नक्सलियों की नींद हराम, बसव राजू की डायरी खोलती है राज
पहले भी रद्द हो चुकी हैं 9 ट्रेनें
इससे पहले 21 मई से 28 जून तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 9 ट्रेनें रद्द की गई थीं। दैनिक रेल यात्री संघ ने इस पर नाराजगी जताई है। संघ के अध्यक्ष अश्वनी शुक्ला ने कहा कि लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर एक्सप्रेस, वंदे भारत, दूरंतो और मालगाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे आम यात्रियों को परेशानी हो रही है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक जानकारी जरूर जांच लें।
trains | Cancelled. | problems | RAILWAY | Passengers | increased