छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के अपेक्स बैंक बरमकेला शाखा में 10 करोड़ के गबन के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी ब्रांच मैनेजर डीआर बाघमारे, लिपिक आशीष पटेल और गार्ड खीरदास महंत को गिरफ्तार किया है। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। इस मामले में चार अन्य आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
ये खबर भी पढ़ें... देश में फिर से बढ़ा कोरोना का खतरा, छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी
17 समितियों के खातों में गड़बड़ी
4 मई 2025 को दर्ज FIR के अनुसार, अपेक्स बैंक की बरमकेला शाखा में किसानों के नाम पर 17 समितियों के KCC खातों से 9,91,20,877 रुपये का गबन किया गया। पहली अप्रैल 2024 से 6 नवंबर 2024 के बीच लोधिया, लुकापारा, साल्हे ओना, सरिया, बरमकेला, बोंदा, दुलोपाली, लेंधा, तौसीर, देवगांव, गोबरसिंघा, कुम्हारी, पंचधार, कालाखूंटा और करनपाली समितियों के खातों से गलत तरीके से राशि निकाली गई। बिना वाउचर के रकम ट्रांसफर कर नकद आहरण किया गया।
ये खबर भी पढ़ें... DRG के खौफ से नक्सलियों की नींद हराम, बसव राजू की डायरी खोलती है राज
रायपुर से पकड़ा गया मुख्य आरोपी
जांच के दौरान बरमकेला पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य आरोपी डीआर बाघमारे रायपुर में छिपा है। पुलिस ने रायपुर पहुंचकर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया। आशीष पटेल और खीरदास महंत को बरमकेला से हिरासत में लिया गया। बरमकेला टीआई एके बेक ने बताया कि आठ में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और बाकी की तलाश जारी है।
ये खबर भी पढ़ें... बैडमिंटन कोर्ट में ही खिलाड़ी जमीन पर गिर पड़ा और सांसें थम गईं
ऐसे हुआ घोटाला
बैंक कर्मचारियों ने एक-दूसरे की आईडी का दुरुपयोग कर फर्जी ट्रांजेक्शन किए। समिति प्रबंधकों ने खातों से राशि निकाले जाने पर आपत्ति जताई और स्टेटमेंट मांगा, लेकिन बैंक अधिकारियों ने स्टेटमेंट उपलब्ध नहीं कराया। मुख्यालय द्वारा ऑनलाइन रिपोर्ट की जांच के बाद घोटाले का खुलासा हुआ। इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें... आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में घोटाला, 13 नियुक्तियों में गड़बड़ी, चयन समिति को नोटिस
आरोपियों पर कार्रवाई
गबन के आरोप में ब्रांच मैनेजर डीआर बाघमारे, लेखाधिकारी मीनाक्षी मांझी, लिपिक आशीष पटेल, आउटसोर्सिंग कर्मचारी रमाकांत श्रीवास, लिकेश बैरागी, अरुण चंद्राकर, खीरदास महंत और बालकृष्ण कर्ष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही चार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बर्खास्त भी किया जा चुका है। इस घोटाले ने अपेक्स बैंक की अन्य शाखाओं में भी हड़कंप मचा दिया है। पुलिस और बैंक प्रशासन मामले की गहन जांच में जुटे हैं।
Apex Bank | embezzlement | crores | exposed | branch | manager arrested | Sarangarh Bilaigarh News