सड़क हादसे में 2 शिक्षकों की मौत,बारात से लौटते समय कार पेड़ से टकराई

दीपका-कुचेना रोड पर शक्तिनगर के पास यह हादसा हुआ। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय कार की रफ्तार बहुत तेज थी।

author-image
Marut raj
New Update
2 teachers died in Korba road accident the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार देर रात पेड़ से कार टकराने की वजह से 2 शिक्षकों की मौत हो गई। हादसे में 2 अन्य लोग घायल हो गए। दीपका-कुचेना रोड पर शक्तिनगर के पास यह हादसा हुआ। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिटायर्ड एजीएम से CBI अफसर का आया कॉल, इधर अकाउंट खाली

सेंट जेवियर स्कूल का स्टाफ गया था शादी में

जानकारी के अनुसार सेंट जेवियर स्कूल, कोरबा के चार कर्मचारी बारात से वापस लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे उनकी कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में आगे बैठे खरमोरा निवासी 31 वर्षीय हिमांशु सिंह और एमपी नगर निवासी 30 वर्षीय सुभम दीप की मौके पर ही मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ में 3 नई फोर्स का गठन, हजारों पदों पर होगी भर्ती

पीछे की सीट पर बैठे चंद्रभान और सत्यदेव गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिस वजह से ये हादसा हुआ है।

अगले 6 महीने में 500 से ज्यादा गांवों में खत्म होगा नक्सलियों का आतंक

घटना की सूचना मिलते ही स्कूल स्टाफ, मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। दीपका थाने के सहायक उप-निरीक्षक खगेश राठौर के अनुसार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।

CGPSC ने माइनिंग इंस्पेक्टर के लिए कई पदों पर निकाली वैकेंसी

 

कोरबा न्यूज | कोरबा न्यूज इन हिंदी | Korba News | korba news in hindi | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today | सड़क हादसा

सड़क हादसा cg news today cg news live news cg news live cg news in hindi cg news hindi CG News korba news in hindi Korba News कोरबा न्यूज इन हिंदी कोरबा न्यूज