छत्तीसगढ़ में युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा...कैमरे के सामने उतरवाए कपड़े

रायगढ़ जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बदमाशों ने दो युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा है। बदमाशों ने मोबाइल का कैमेरा ऑन करके युवकों से कपड़े उतरवाया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
2 youths were stripped and beaten in Chhattisgarh raigarh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बदमाशों ने दो युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा है। बदमाशों ने मोबाइल का कैमेरा ऑन करके युवकों से कपड़े उतरवाया। इसके साथ ही युवकों को धमकियां दी है। पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

युवकों को बेल्ट से मारा

बदमाश रावण ने युवकों के कपड़े उतरवाकर बेल्ट से मारा। युवक का नाम रोमेश साहू है। जो नावापारा का रहने वाला है। उसे भी नग्न किया, लेकिन पीट नहीं पाया। पड़ोसियों ने रोमेश साहू को बचा लिया। पीड़ित रोमेश साहू ने बताया कि रावण ने उसे बातचीत करने के लिए ऑफिस बुलाया था। जब वो पहुंचा तो उसे कपड़े उतारने के लिए कहा, लेकिन रोमेश ने मना कर दिया। उसे डरा धमकाकर कैमरे के सामने उसे नंगा किया गया। बेल्ट से पीटने की कोशिश की।

SP से आरोपी रावण की शिकायत

वारदात के बाद रोमेश काफी डरा हुआ था। उसने अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी। इसके बाद वह जूटमिल थाने में रावण के खिलाफ शिकायत की, लेकिन शिकायत के 5 दिन बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने परिवार के साथ सोमवार को SP दिव्यांग पटेल से रावण के खिलाफ शिकायत की।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

परिवार वालों को दे रहा धमकी

पीड़ित रोमेश साहू ने बताया कि थाना में शिकायत करने पर उसके परिवार को फोन से मारने की धमकी दी जा रही है। घर आकर धमका रहा है। रात में किसी घटना के डर से परिचितों के घर जाकर सोने को मजबूर है। शिकायत को वापस लेने के लिए रिश्तेदारों को भी धमकी देने लगा। परिवार में दहशत का माहौल है।

ये है मामला

मारपीट के ये दोनों वीडियो एक महीने पुराने बताए जा रहे हैं। दोनों युवक रायगढ़ के ही रहने वाले हैं। रावण अपनी दहशत बरकरार रखने के लिए युवकों को बुलाता है। ऑफिस का दरवाजा बंदकर अपने साथियों के साथ उन्हें जमकर पीटता है। हालांकि इन दोनों युवकों ने डर में FIR नहीं कराई है। बता दें कि रावण आदतन बदमाश है।

पैरामिलेट्री आर्मी के घेरे में बस्तर, जवानों के साथ रात बिताएंगे शाह

FAQ

रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र में क्या घटना हुई है?
रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र में बदमाश रावण ने दो युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा और इसका वीडियो बनाया। युवकों को धमकियां भी दी गईं। पीड़ित रोमेश साहू ने बताया कि रावण ने उसे ऑफिस बुलाकर कपड़े उतारने को मजबूर किया और बेल्ट से पीटने की कोशिश की।
पीड़ित ने पुलिस और SP से क्या शिकायत की?
पीड़ित रोमेश साहू ने जूटमिल थाने में रावण के खिलाफ शिकायत की, लेकिन 5 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने SP दिव्यांग पटेल से मामले की शिकायत की। उसने बताया कि रावण उसके परिवार और रिश्तेदारों को धमकियां देकर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

cg news in hindi chhattisgarh news update Crime news The sootr crime news cg news update Chhattisgarh news today CG News cg crime news crime news today cg news today Chhattisgarh News
Advertisment