38 doctors missing for 3 years terminated : छत्तीसगढ़ में 38 डॉक्टर लापता हो गए हैं। इन डॉक्टरों की खूब खोज खबर की, लेकिन वे नहीं मिले। सरकार ने बिना बताए लंबे समय से लापता इन डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। शो कॉज नोटिस का जवाब न आने पर इनको नौकरी से टर्मिनेट कर दिया गया है। सरकार ने इसे गंभीर लापरवाही माना है। इन सरकारी डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है। एक तरफ तो छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों की भारी कमी है दूसरी तरफ सरकारी डॉक्टर बिना बताए गायब हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... राम वाले हो तो अयोध्या जाओ...मुस्लिम ने बंद कराया मंदिर का लाउडस्पीकर!
27 मेडिकल ऑफिसर सेवा मुक्त
सरकार ने डॉक्टरों की अनुपस्थिति को घोर लापरवाही मानते हुए कड़ी कार्रवाई की है। बिना बताए लंबे समय से अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारियों व विशेषज्ञ डॉक्टरों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उनको सेवा मुक्त कर दिया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ये कार्यवाही करते हुए लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित 27 चिकित्सा अधिकारियों व विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा समाप्त कर दी गई हैं। साथ ही 21 चिकित्सा अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। सरकार ने ये साफ कर दिया है कि इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... BJP ने गुपचुप बेचने वाली महिला को दिया पार्षद का टिकट
3 साल से लापता डॉक्टर
विभाग के मुताबिक चिकित्सा अधिकारियों व विशेषज्ञ चिकित्सकों को अपने कर्तव्यस्थल से लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लगातार तीन वर्ष से अधिक अवधि के लिए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए शासन के मूलभूत नियम और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (अवकाश) नियम का उल्लंघन किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस का टिकट वापस कर प्रत्याशी ने थमा दिया इस्तीफा,इस बात पर भड़कीं
अनुपस्थित अधिकारियों व चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करके अपना पक्ष प्रस्तुत करने का पूरा अवसर दिया गया था। सुनवाई में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों/ विशेषज्ञ चिकित्सकों के पक्ष को सुना गया तथा उनके द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन पर गंभीरता से विचार करते हुए चिकित्सा अधिकारियों व विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा समाप्त कर दी गई हैं।
ये खबर भी पढ़ें.. BJP ने चायवाले को दिया महापौर का टिकट... इस सीट से लड़ेंगे चुनाव