BJP ने गुपचुप बेचने वाली महिला को दिया पार्षद का टिकट

Chhattisgarh Local Body Election 2025 : चाय वाले महापौर के बाद अब गुपचुप बेचने वाली बहन संतोषी कैवर्त्य को भाजपा ने पार्षद प्रत्याशी बनाया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
BJP councillor ticket to woman who sold tickets secretly
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Local Body Election 2025 : अकलतरा के वार्ड नंबर 11 से भाजपा ने एक गुपचुप बेचने वाली महिला संतोषी कैवर्त्य को अपना प्रत्याशी बनाया है। सीएम साय के सलाहकार पंकज कुमार झा ने कहा, चाय वाले महापौर के बाद अब गुपचुप बेचने वाली बहन संतोषी कैवर्त्य को भाजपा ने पार्षद प्रत्याशी बनाया है। अकलतरा के वार्ड नंबर 11 से प्रत्याशी बनी हैं संतोषीजी। 

राम वाले हो तो अयोध्या जाओ...मुस्लिम ने बंद कराया मंदिर का लाउडस्पीकर!

बीजेपी नए लोगों को दे रही बड़ा मौका

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 25 जनवरी को अधिकृत अध्यक्ष और पार्षदों की अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा की है। सूची जारी होते ही पार्टी के नेता चुनावी माहौल को गर्म करने के लिए सड़कों पर उतरकर प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। भाजपा के चुनावी दावेदार ने अपने समर्थकों के बीच यह संदेश देने की कोशिश की कि वे शहर की बेहतर सेवा के लिए तैयार हैं और उनकी पार्टी ही विकास के रास्ते पर आगे बढ़ सकती है। 

कांग्रेस ने इस दिग्गज को नहीं दिया टिकट... अब लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

वहीं सोमवार की सुबह कांग्रेस पार्टी ने भी अपने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की घोषणा की। कांग्रेस ने जांजगीर-नैला और चाम्पा में अध्यक्ष के लिए अपने मौजूदा पार्षद को मैदान में उतारा है। अधिकृत सूची जारी होने के कुछ घंटों बार चांपा के कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी राजेश अग्रवाल और भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव ने अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया।

रिटायर्ड बैंक मैनेजर को लंदन से आया कॉल...खाते से गायब हुए 44 लाख रुपए

FAQ

संतोषी कैवर्त्य कौन हैं और उन्हें भाजपा ने कहां से प्रत्याशी बनाया है?
संतोषी कैवर्त्य एक गुपचुप बेचने वाली महिला हैं। भाजपा ने उन्हें छत्तीसगढ़ के अकलतरा के वार्ड नंबर 11 से पार्षद पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा ने संतोषी कैवर्त्य को प्रत्याशी बनाकर क्या संदेश देने की कोशिश की है?
भाजपा ने संतोषी कैवर्त्य जैसे जमीनी स्तर के मेहनती व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी मेहनतकश और आम लोगों को भी बड़ा मौका देती है। यह पार्टी की "सबका साथ, सबका विकास" नीति को दर्शाता है।
कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कहां-कहां की है?
कांग्रेस ने जांजगीर-नैला और चांपा में अध्यक्ष पद के लिए अपने मौजूदा पार्षदों को प्रत्याशी बनाया है। चांपा में कांग्रेस के राजेश अग्रवाल और भाजपा के प्रदीप नामदेव ने अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया।

कांग्रेस ने काट दिए दिग्गजों के टिकट... दीपक बैज का जलाया पुतला

Chhattisgarh local body elections Panchayat and local body elections cg news update Panchayat-Local Body Election Local body elections CG News cg news today Local Body Election Local body news local body