कांग्रेस ने इस दिग्गज को नहीं दिया टिकट... अब लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

CG Loacal Body Election 2024 : कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। एक दिग्गज ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Congress did not give ticket to veteran now contest independent election
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है, और राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। सोमवार देर रात कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम के लिए अपने 70 में से 66 वार्डों के प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी। हालांकि, चार वार्डों में अब भी प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है। इन वार्डों को लेकर पार्टी के भीतर गहन मंथन जारी है।

पंजाब से रायपुर आया ड्रग्स भरा बैग, 6 पकड़े गए

कार्यकर्ताओं में बगावती तेवर

कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। ब्राह्मणपारा वार्ड से टिकट न मिलने पर आलोक देवांगन ने नाराजगी जाहिर करते हुए आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। आलोक देवांगन इस दौरान शिव और पार्वती की मूर्तियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जो उनका चुनाव प्रचार का अनूठा तरीका बन गया है।

टिकट बांटते ही BJP में मची कलह, कई महिला कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

भाजपा पर आरोप, वार्ड में सुविधाओं का अभाव

आलोक देवांगन ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा के पार्षद होने के बावजूद वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। क्षेत्र की उपेक्षा से जनता परेशान है। इसलिए मैं निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है, ताकि क्षेत्र में विकास कार्य हो सकें।

BJP ने चायवाले को दिया महापौर का टिकट... इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस की लिस्ट पर सवाल

पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लिस्ट को लेकर असहमति जताई है। टिकट वितरण के बाद बगावती सुर तेज हो गए हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जिन चार वार्डों में प्रत्याशियों का ऐलान नहीं हुआ है, वहां भी दावेदारों के बीच खींचतान जारी है।

राम वाले हो तो अयोध्या जाओ...मुस्लिम ने बंद कराया मंदिर का लाउडस्पीकर!

Chhattisgarh local body elections chhattisgarh news update Panchayat and local body elections cg news update Panchayat-Local Body Election Local body elections CG News Chhattisgarh news today cg news today Local Body Election Chhattisgarh News