अंडमान निकोबार घुमाने का झांसा... IIT के 4 प्रोफेसरों से लाखों रुपए लूटा

छत्तीसगढ़ के भिलाई से ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। आईआईटी के चार प्रोफेसर ठगी का शिकार हो गए। एक ट्रेवल एजेंट ने प्रोफेसरों को अंडमान निकोबार घुमाने का झांसा दिया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
4 IIT professors robbed lakhs rupees pretext takin trip Andaman Nicobar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के भिलाई से ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। आईआईटी के चार प्रोफेसर ठगी का शिकार हो गए। एक ट्रेवल एजेंट ने प्रोफेसरों को अंडमान निकोबार घुमाने का झांसा दिया। मामले में ट्रेवल एजेंट ने प्रोफेसरों से 1.63 लाख रुपए ठग लिए। एडवांस में पैसा लेने के बाद भी न टिकट बुक कराई और न पैसा लौटाया।

ये खबर भी पढ़िए...सालों पहले नक्सलियों ने यहां लूटा था बैंक... अब फिर खुला, 14000 गांव को फायदा

इसके बाद चारों प्रोफेसर्स ने अंजोरा चौकी में इसकी शिकायत की। पुलिस ने आरोपी ट्रेवल एजेंट के मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को प्रोफेसर अनिल साव निवासी आईआईटी कैंपस ने शिकायत की। 

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

ऐसे की लाखों की ठगी

प्रोफेसर ने बताया कि वह और उसके तीन प्रोफेसर साथी, जिनमें डॉ. सब्याशसाची घोष, डॉ. शेषा पवन कुमार और डॉ. अभिजीत पाल, केंद्र सरकार की योजना एसटीसी के तहत अंडमान निकोबार घुमने जाने वाले थे। परिचितों के माध्यम से ट्रेवल एजेंट का नंबर मिला।

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में नाइट पार्टी... गोवा और पुणे से हो रही ड्रग्स की सप्लाई

एजेंट के बात करने पर उसने अपना नाम राहुल राम बताया था। ठग राहुल ने होटल समेत अन्य सुविधाओं मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद उसे चारों प्रोफेसर्स ने अलग-अलग किस्तों में 1.63 लाख रुपए यूपीआई के माध्मय से पेमेंट कर दिया। लेकिन उसके बाद भी ठग ने न तो टिकट बुकिंग करवाई और न ही पैसा लौटाया।

ये खबर भी पढ़िए...ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा

FAQ

भिलाई में ठगी का यह मामला किससे जुड़ा हुआ है?
यह मामला आईआईटी के चार प्रोफेसरों से जुड़ा है, जिन्हें एक ट्रेवल एजेंट ने अंडमान निकोबार घुमाने के बहाने 1.63 लाख रुपए की ठगी का शिकार बनाया।
ट्रेवल एजेंट ने ठगी को किस तरह अंजाम दिया?
ट्रेवल एजेंट ने अपना नाम राहुल राम बताकर प्रोफेसरों को होटल और यात्रा की सुविधाएं दिलाने का वादा किया। प्रोफेसरों ने अलग-अलग किस्तों में UPI के जरिए पैसा भेजा, लेकिन न तो टिकट बुक हुई और न ही पैसे वापस मिले।
ठगी की शिकायत किस थाने में दर्ज की गई?
प्रोफेसर अनिल साव ने इस ठगी की शिकायत अंजोरा चौकी में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी ट्रेवल एजेंट के मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Fraud case | Chhattisgarh Fraud Case | Travel | crime news | Crime news The sootr | crime news today | Bhilai | bhilai crime news

Fraud case Chhattisgarh Fraud Case अंडमान निकोबार Travel crime news Crime news The sootr crime news today Bhilai bhilai crime news