एक बत्ती जलाने से 57000 रुपए आ रहा बिजली बिल, स्मार्ट मीटर का चमत्कार

High Electricity Bill's on Smart Meter: हर महीने 200-250 रुपए बिल भरने वालों को अब हजारों में बिल भेजा जा रहा है। किसी को 25 हजार को तो किसी को 57000 का बिल भेजा गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
57000 rupees electricity bill for lighting one light on smart meter

file photo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को सरकार ने एकल बत्ती कनेक्शन दिया है। अब ऐसे घरों में भी जीनस कंपनी स्मार्ट मीटर लगा रही है। सामान्य उपभोक्ताओं की तरह इनको भी अनाप शनाप बिल भेजा जा रहा है। हर महीने 200-250 रुपए बिल भरने वालों को अब हजारों में बिल भेजा जा रहा है। किसी को 25 हजार को तो किसी को 57000 का बिल भेजा गया है। अब ये लोग परेशान हैं और बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड...दिग्गज MLA के 20 से भी कम सवाल

बिजली विभाग का चक्कर लगा रहे उपभोक्ता

बता दें कि बिजली विभाग ने जीनस कंपनी को स्मार्ट मीटर लगाने की जिम्मेदारी दी है। कंपनी के कर्मचारी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं। जब से स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है तब से उपभोक्ता परेशान हैं। कभी कर्मचारियों की मनमानी तो कभी बिल अधिक आने के कारण उपभोक्ता बिजली विभाग का चक्कर लगा रहे हैं।

भूपेश बघेल सड़क पर ही ज्यादा बोले, विधानसभा में तो महज 20 ही सवाल लगाए

1 लाख घरों में लगे स्मार्ट मीटर के कनेक्शन

इतना ही नहीं स्मार्ट मीटर के चलते घरों में लगे विद्युत उपकरण भी खराब हो रहे हैं। हालांकि बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को यह सुविधा दी है कि स्मार्ट मीटर की वजह से बिजली उपकरण अगर खराब होता है तो बिजली कंपनी उसका हर्जाना भरेगी। सरकार की ये स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की नीति को अभी तक 1 लाख के आंकड़े तक पूरा कर दिया गया है। बता दें कि स्मार्ट मीटर के चलते कई लोगों के घरों के बिजली उपकरण खराब हो रहे हैं। 

हालत यह है कि बिजली बिल अधिक आने को लेकर शहरवासियों ने बिजली विभाग का घेराव किया था। अफसरों ने शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन अब बिजली विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सरकंडा डबरीपारा, मोपका के बाद अब कुदुदंड में बिल अधिक देने की शिकायत आ रही है।

BJP प्रदेश चुनाव प्रभारी अपने जिले में ही नहीं चुन पाए जिला अध्यक्ष

FAQ

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने से क्या समस्याएं हो रही हैं?
स्मार्ट मीटर लगने के बाद ऐसे उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले हजारों रुपए के अनाप-शनाप बिजली बिल भेजे जा रहे हैं। पहले 200-250 रुपए का बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को अब 25,000 से 57,000 रुपए तक का बिल भेजा जा रहा है, जिससे वे परेशान हैं।
बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर से जुड़े उपकरण खराब होने पर क्या सुविधा दी है?
बिजली विभाग ने कहा है कि स्मार्ट मीटर की वजह से अगर उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरण खराब होते हैं तो बिजली कंपनी उसका हर्जाना भरेगी। लेकिन अभी तक उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण संतोषजनक तरीके से नहीं हो पाया है।

CG Breaking : पत्रकार हत्याकांड का आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार

CG News Pre paid smart meters in Bilaspur बिजली बिल बढ़े electricity bill बिजली बिल cg news in hindi Smart Meter Electricity bill hike smart meters cg news update chhattisgarh electricity bill electricity bill pay chhattisgarh cg news today