7 साल की मासूम से रेप, कोर्ट ने कहा - आरोपी को मरते दम तक कैद

कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के लिए पीड़िता का बयान अहम है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
7 year old innocent girl raped court said accused imprisonment korba the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के लिए पीड़िता का बयान अहम है। जिसके आधार पर आरोपी को दोषी ठहराया जा सकता है। कोर्ट ने आरोपी की अपील को खारिज करते हुए उसके मरते दम तक जेल में रहने की सजा को बरकरार रखा है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की डिवीजन बेंच ने सुनवाई की है।

ये खबर भी पढ़िए...मौसम विभाग की भविष्यवाणी... 48 घंटे तक होगी जोरदार बारिश, ऑरेंज अलर्ट

चॉकलेट खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था आरोपी

दरअसल, कोरबा में सात साल की बच्ची की मां ने 16 मार्च 2022 को सिटी कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया था। उसने बताया कि उसकी मासूम बेटी को चॉकलेट खिलाने के बहाने अपने साथ लेकर गया। जिसके बाद मौका पाकर उसने बच्ची के साथ रेप किया। मामला कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस दौरान उसने बच्ची को डराया-धमकाया और इस बारे में किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

ये खबर भी पढ़िए...व्यापमं ने जारी किया 2026 परीक्षा कैलेंडर: आठ बड़ी भर्तियों का शेड्यूल

मासूम ने मां को बताई आपबीती

किसी तरह अपने घर पहुंची मासूम ने अपनी मां को आपबीती बताई। मामला सामने आने पर वो बच्ची को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी रितेश उर्फ पप्पू मामा को गिरफ्तार किया, जिसके बाद कोर्ट में चालान पेश किया। ट्रायल के दौरान कोर्ट ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी को दोषी ठहराया। साथ ही उसे मरते तक कैद की सजा सुनाई।

ये खबर भी पढ़िए...

नक्सलियों की IED के चपेट आए 5 जवान बलिदान, एक गंभीर

हेलीकॉप्टर राइड कैंसिल! अब टॉपर्स को मिलेगा ‘स्पेशल तोहफा’

 

rape case | cg rape case | chhattisagrh rape case | chhattisgarh rape case | crime news | Crime news The sootr | crime news today

rape case crime news बच्ची से रेप Crime news The sootr रेप crime news today chhattisgarh rape case cg rape case chhattisagrh rape case