नए शैक्षणिक सत्र से पहले 7127 स्कूलों को मिलेंगे शिक्षक

छत्तीसगढ़ के 7127 स्कूलों में शिक्षकों की भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने करीब 3500 शिक्षकों की लिस्ट तैयार कर ली है। इनकी नई पदस्थापना का आदेश अगले शैक्षणिक से पहले जारी कर दिया जाएगा ।

author-image
VINAY VERMA
एडिट
New Update
7127 schools will get teachers before the new academic session the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के 7127 स्कूलों में शिक्षकों की भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। यानी प्रदेश के 7127 स्कूलों में जहां एक शिक्षक के सहारे स्कूल चल रहा था, अब वहां पर अन्य शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने करीब 3500 शिक्षकों की लिस्ट तैयार कर ली है। बताया जा रहा है कि इनकी नई पदस्थापना का आदेश अगले शैक्षणिक से पहले जारी कर दिया जाएगा । इसके अलावा बचे खाली पदों के लिए भी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण तहत अब प्रदेश में 7127 स्कूलों में या तो एक शिक्षक है या तो शिक्षक ही नहीं है। यहां पदस्थ शिक्षकों ने अपनी पदस्थापना सुविधानुसार मनचाहे स्कूलों में करवा ली है। जबकि वहां पहले से पद के अनुरूप शिक्षक मौजूद थे। ऐसे में वहां पर शिक्षकों की संख्या अतिशेष मिली है।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर के ट्रैफिक DSP की छत्तीसगढ़ी शॉर्ट फिल्म में धमाकेदार एंट्री

युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई शुरू

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास है। उन्हें जब स्कूलों में शिक्षकों की कमी और कुछ स्कूलों में अतिथि शिक्षक की जानकारी मिली तो जांच कर युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई शुरू की गई है।

ये खबर भी पढ़ें... धर्मांतरण का खेल : प्रार्थना सभा में कहा, बदल लो धर्म ठीक हो जाएगी बीमारी

आगामी शिक्षा सत्र से पहले युक्तियुक्तकरण

स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार जांच के बाद करीब 3500 ऐसे शिक्षक मिले हैं जो पद के विरुद्ध दूसरे स्कूलों में संलग्न होकर बैठे थे। जबकि इनकी सैलरी पदस्थापना स्कूल से ही निकल रही थी। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इन शिक्षकों को अपने मूल स्कूलों में भेजा जाएगा। कुछ शिक्षकों का दूसरे स्कूलों में भी तबादला होगा।

ये खबर भी पढ़ें... शिक्षिका का अपहरण पेट्रोल से नहलाया और माचिस दिखाकर बोला मुझसे करो शादी

4500 शिक्षकों की अलग से होगी नियुक्ति

जांच में यह पाया गया है कि राज्य के 7127 स्कूलों में या तो एक भी शिक्षक नहीं है या एक शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित हो रहा है। ऐसे स्कूलों में शिक्षक की कमी दूर करने के लिए राज्य सरकार जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने वाली है। जिनकी पदस्थापना के बाद प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... जब सरकार सोती रही तो जाग उठा गांव देवसुंद्रा

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो दूसरे ग्रुप्स, दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

 

schools | Teachers | new academic session | नया शैक्षणिक सत्र 

schools Teachers new academic session Raipur Chhattisgarh नया शैक्षणिक सत्र स्कूलों शिक्षक रायपुर छत्तीसगढ़