8वीं क्लास की बच्ची 7 महीने की प्रेग्नेंट, पढ़ाई के लिए रहती थी हॉस्टल

सुकमा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 8वीं क्लास में पढ़ रही बच्ची 7 महीने की गर्भवती हो गई है। बच्ची स्कूल के ही छात्रा आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई कर रही है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
8th class girl got pregnant sukma government school
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 8वीं क्लास में पढ़ रही बच्ची 7 महीने की गर्भवती हो गई है। बच्ची स्कूल के ही छात्रा आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई कर रही है। पिछले 15 दिनों से मासूम ने स्कूल आना बंद कर दिया है। प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलते ही प्रबंधन ने छात्रा का स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें गर्भधारण की पुष्टि हुई।

रायपुर के इन SPA सेंटरों में हो रहा जिस्मफरोशी का धंधा

सेहलियों को बताया - मैं प्रेग्नेंट हूं

मिली जानकारी के अनुसार, 8वीं की छात्रा आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई कर रही है। इसी बीच वह अचानक स्कूल आना बंद कर देती है। जिसके बाद स्कूल की शिक्षिकाओं ने छात्रा की सहेलियों से बातचीत की, तो उन्हें पता चला कि वह गर्भवती हो गई। गर्भवती होने की खबर जब लोगों के बीच फैलने लगी तो आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका और प्रधान अध्यापिका ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद यह पूरा मामला जिला प्रशासन तक पहुंचा। जिसके बाद चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन की टीम स्कूल पहुंची और मामले की जांच की। जांच के बाद उन्होने थाने में इसकी एफआइआर दर्ज कराई।

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

संचालिका बोलीं- बच्चे जब छुट्टी पर घर जाते हैं, वहीं ये होता है 

इस पूरे मामले को लेकर आवासीय विद्यालय की संचालिका ने कहा कि, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। जब बच्चे छुट्टी में घर जाते हैं, तो वहीं ये सब होता है। बच्चों का मेडिकल टेस्ट अधीक्षिका करवाती हैं। 

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी


बीईओ को नहीं दी है जानकारी 

वहीं सुकमा खंड शिक्षा अधिकारी सुखराम देवांगन ने कहा कि, आवासीय विद्यालय की एचएम ने मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस पूरे मामले में जिला मिशन समन्वयक उमा शंकर तिवारी ने मामले से पल्ला झाड़ते कहा कि, मुख्यालय से बाहर होने की वजह से मुझे जानकारी नहीं है। चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन वालों को पता होगा।

FAQ

8वीं क्लास की छात्रा के गर्भवती होने का मामला कहां से सामने आया है?
यह मामला छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक छात्रा आवासीय विद्यालय से सामने आया है, जहां 8वीं क्लास की छात्रा 7 महीने की गर्भवती पाई गई।
मामले की जानकारी सबसे पहले कैसे मिली?
जब छात्रा ने अचानक स्कूल आना बंद कर दिया, तो शिक्षिकाओं ने उसकी सहेलियों से बातचीत की। सहेलियों ने बताया कि वह गर्भवती है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें गर्भधारण की पुष्टि हुई।

ठंड का हुआ The End ! मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने फिर से चौंकाया

 

Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news update Chhattisgarh government school Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news today cg government school