रायपुर के इन SPA सेंटरों में हो रहा जिस्मफरोशी का धंधा

Sex Service In Raipur Spa Centers : स्पा सेंटर्स में बेखौफ होकर सेक्स सर्विस जैसा गंदा काम किया जा रहा है। इन स्पा सेंटरों में डीप मसाज के नाम पर युवक-युवतियां सेक्स सर्विस दे रही हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Prostitution in Raipur SPA centers
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित स्पा सेंटर्स में बेखौफ होकर सेक्स सर्विस जैसा गंदा काम किया जा रहा है। इन स्पा सेंटरों में डीप मसाज के नाम पर युवक-युवतियां सेक्स सर्विस दे रही हैं। सिर्फ गुमास्ता लाइसेंस लेकर स्पा सेंटर्स संचालक अपनी मनमानी कर रहे हैं। बता दें कि रायपुर में 400 से अधिक स्पा सेंटर्स हैं। इनमें करीब 3 हजार युवक-युवतियां काम करती हैं।

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

बेखौफ चल रहा सेक्स सर्विस का गंदा काम

रायपुर के इन स्पा सेंटरों पर किसी भी प्रकार की निगरानी नहीं रखी जा रही है। इन स्पा सेंटरों में कैसे लोग काम करते हैं, किस तरह के ग्राहक आते हैं, इस तरह ही कोई भी जानकारी न पुलिस प्रशासन के पास है न ही निगम के पास है। सेंटर्स में न रिकॉर्ड मैंटेन किया जा रहा, न CCTV लगाए गए, वहीं एक्सपर्ट की नियुक्त भी नहीं की गई है। यही वजह है कि इन सेंटरों के संचालक बेखौफ होकर गंदा काम कर रहे हैं।

हैरानी की बात यह है कि, इन मामलों में अब तक पुलिस की ओर से कोई ठाेस कदम नहीं उठाया गया है। इसके चलते स्पा सेंटरर्स के संचालक निडर होकर गंदा काम कर रहे है।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी


केस 1- दिल्ली-कोलकाता की युवतियों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

सितंबर 2023 को रायपुर पुलिस की 6 टीम ने तेलीबांधा, गोलबाजार, गंज, मौदहापारा और आमानाका इलाके के स्पा सेंटर में दबिश दी। यहां दिल्ली- कोलकाता की 21 युवतियां और 4 मैनेजर को पकड़ा था। इनमें एक महिला भी शामिल थी।

ये कार्रवाई डीएसपी आइयूसीएडब्ल्यू ललिता मेहर, डीएसपी अजाक ज्योत्सना चौधरी, डीएसपी माना कल्पना वर्मा, डीएसपी क्राइम दिनेश सिन्हा और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने की थी।

ठंड का हुआ The End ! मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने फिर से चौंकाया

केस 2- 13 लड़कियां संदिग्ध हालत में मिली

25 जून 2023 को रायपुर के सिविल लाइन पुलिस ने शंकर नगर स्थित द मून और द माइंड स्पा सेंटर में दबिश दी थी। पुलिस काे शिकायत मिली थी, कि यहां पर देह व्यापार चल रहा है। दबिश में 13 संदिग्ध युवतियां मिली थी। पुलिस ने यहां से 5 युवकों पर कार्रवाई की थी।

ये लाइसेंस लगते हैं, लेकिन अधिकांश कारोबार गुमास्ता के भरोसे

स्पा सेंटर खोलने के लिए केंद्र सरकार की जो गाइडलाइन है, उसके अनुसार कारोबारियों को स्पा व्यवसाय लाइसेंस, ओसी सर्टिफिकेट, बिल्डिंग परमिट, पेशेवर लाइसेंस (मसाज थेरेपिस्ट, कॉस्मेटोलॉजिस्ट, एस्थेटिशियन, इलेक्ट्रोलॉजिस्ट, मैनीक्योरिस्ट लाइसेंस) लेना अनिवार्य है।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

FAQ

रायपुर के स्पा सेंटर्स में किस तरह की गड़बड़ियां पाई जा रही हैं?
रायपुर के स्पा सेंटर्स में डीप मसाज के नाम पर सेक्स सर्विस चल रही है। इन सेंटर्स में न तो सीसीटीवी लगाए गए हैं और न ही ग्राहक और कर्मचारियों का रिकॉर्ड मेंटेन किया जा रहा है। साथ ही विशेषज्ञ कर्मचारियों की भी नियुक्ति नहीं की गई है।
पुलिस द्वारा स्पा सेंटर्स पर की गई कार्रवाई में क्या-क्या पाया गया?
सितंबर 2023 की कार्रवाई: तेलीबांधा, गोलबाजार, गंज, मौदहापारा और आमानाका इलाकों के स्पा सेंटर्स पर छापेमारी के दौरान दिल्ली और कोलकाता की 21 युवतियां और 4 मैनेजर (एक महिला समेत) गिरफ्तार किए गए। जून 2023 की कार्रवाई: शंकर नगर स्थित "द मून" और "द माइंड" स्पा सेंटर पर छापेमारी में 13 संदिग्ध युवतियां और 5 युवक मिले, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

 

prostitution in spa center prostitution action on spa centers spa centers in chhattisgarh prostitution news Spa Centers spa center spa center service prostitution in raipur