डबल प्रॉफिट मिलेगा शेयर मार्केट में... कहकर वसूल लिए 9 लाख रुपए

शेयर मार्केट में डबल मुनाफे के लालच में आकर एक परिवार रातों-रात बर्बाद हो गया। दरअसल, दुर्ग-भिलाई के खुर्सीपार में रहने वाली रिंकी राठौर नामक महिला 9 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गई।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
9 lakh rupees looted double profit share market bhilai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शेयर मार्केट में डबल मुनाफे के लालच में आकर एक परिवार रातों-रात बर्बाद हो गया। दरअसल, दुर्ग-भिलाई के खुर्सीपार में रहने वाली रिंकी राठौर नामक महिला 9 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गई। महिला ने खुर्सीपार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि धनीराम सिन्हा नामक व्यक्ति, जो राजनांदगांव के गोकुल धाम सोसाइटी में रहता है, ने शेयर मार्केट में निवेश पर आकर्षक मुनाफे का झांसा देकर उससे यह राशि ली है।


ऐसे हुई धोखाधड़ी

रिंकी के मुताबिक, धनीराम सिन्हा, उनके पति मंगल सिंह के दोस्त मनोज साहू के माध्यम से उनसे मिला था। धनीराम ने खुद को शेयर बाजार का विशेषज्ञ बताते हुए अपने मोबाइल पर जाली दस्तावेज दिखाए और अच्छा रिटर्न दिलाने का वादा किया। उसने कहा कि वह लोगों से निवेश कराकर अपना कमीशन काटकर उन्हें मुनाफा देता है।

इसी झांसे में आकर 24 नवंबर 2023 को रिंकी ने उसे 9 लाख रुपये का चेक दे दिया। यह रकम उन्होंने आईडीएफसी बैंक से अपने पति के नाम पर लोन लेकर दी थी। इसके बाद आरोपी ने हर महीने 5 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से 45,000 रुपए देने का आश्वासन भी दिया था।

ट्रेजरी ऑफिसर की पत्नी को किया डिजिटल अरेस्ट, 58 लाख रुपए वसूले


गारंटी के रूप में दिया चेक भी निकला बेकार

धनीराम ने महिला को सुरक्षा के लिए 9 लाख का एक चेक भी दिया था और भरोसा दिलाया कि अगर वह मुनाफा नहीं दे पाए तो रिंकी चेक से अपना पैसा ले सकती हैं। शुरू में दो महीने तक उसने नियमित ब्याज चुकाया, लेकिन इसके बाद वह टालमटोल करने लगा। इस दौरान धनीराम ने रिंकी के पति के दोस्त करण आर्या से 3 लाख और मनोज से 2 लाख रुपए निवेश करवा लिए। दोनों के साथ भी ठगी की गई।

शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर चला बुलडोजर, देखें फोटो


कंगाल हुआ परिवार

रिंकी का परिवार इस धोखाधड़ी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उनके पति मंगल सिंह हेल्थ इंश्योरेंस का काम करते हैं और उनकी मासिक आय 40 हजार रुपए है। 9 लाख का लोन लेने के बाद उन्हें हर महीने 35 हजार रुपए की किस्त चुकानी पड़ रही है, जिससे घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। रिंकी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उनकी 5 और 12 साल की दो बेटियों की पढ़ाई और परवरिश पर भी इसका गहरा असर पड़ा है। मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

इन अफसरों ने किया अडानी के लिए लाखों पेड़ काटने का रास्ता साफ

FAQ

शेयर बाजार में निवेश कैसे किया जा सकता है?
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सबसे पहले किसी विश्वसनीय ब्रोकरेज फर्म के साथ एक ट्रेडिंग और डीमैट खाता खोलना होता है। इसके बाद, अलग-अलग कंपनियों के शेयर, म्यूचुअल फंड्स या अन्य निवेश विकल्पों का चयन करके उन पर निवेश किया जा सकता है।
शेयर बाजार में निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
शेयर बाजार में निवेश करते समय कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट्स, सेक्टर की स्थिति और बाजार में उसके प्रदर्शन की जानकारी रखना जरूरी है। इसके अलावा, किसी भी तरह के निवेश से पहले उचित रिसर्च और जोखिमों की जानकारी होना जरुरी है।
शेयर बाजार में मुनाफा कमाने के लिए किन तरीकों का उपयोग किया जा सकता है?
शेयर बाजार में मुनाफा कमाने के लिए निवेशक लॉन्ग-टर्म और शॉर्ट-टर्म निवेश ट्रिक्स का उपयोग कर सकते हैं। लॉन्ग-टर्म में, अच्छे फंडामेंटल वाली कंपनियों के शेयरों को लंबे समय तक होल्ड करने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

 

विष्णुदेव साय सरकार ने सहकारी समितियों के कर्मचारियों का बढ़ाया वेतन

cheated by pretending to share market cheated money on pretext of share market share market दुर्ग-भिलाई न्यूज छत्तीसगढ़ शेयर मार्केट का झासा देकर ठगी शेयर मार्केट का झांसा देकर ठगे रुपए SHARE MARKET NEWS शेयर मार्केट CG Fraud Case Fraud case Chhattisgarh Fraud Case दुर्ग-भिलाई समाचार