शेयर मार्केट में डबल मुनाफे के लालच में आकर एक परिवार रातों-रात बर्बाद हो गया। दरअसल, दुर्ग-भिलाई के खुर्सीपार में रहने वाली रिंकी राठौर नामक महिला 9 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गई। महिला ने खुर्सीपार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि धनीराम सिन्हा नामक व्यक्ति, जो राजनांदगांव के गोकुल धाम सोसाइटी में रहता है, ने शेयर मार्केट में निवेश पर आकर्षक मुनाफे का झांसा देकर उससे यह राशि ली है।
ऐसे हुई धोखाधड़ी
रिंकी के मुताबिक, धनीराम सिन्हा, उनके पति मंगल सिंह के दोस्त मनोज साहू के माध्यम से उनसे मिला था। धनीराम ने खुद को शेयर बाजार का विशेषज्ञ बताते हुए अपने मोबाइल पर जाली दस्तावेज दिखाए और अच्छा रिटर्न दिलाने का वादा किया। उसने कहा कि वह लोगों से निवेश कराकर अपना कमीशन काटकर उन्हें मुनाफा देता है।
इसी झांसे में आकर 24 नवंबर 2023 को रिंकी ने उसे 9 लाख रुपये का चेक दे दिया। यह रकम उन्होंने आईडीएफसी बैंक से अपने पति के नाम पर लोन लेकर दी थी। इसके बाद आरोपी ने हर महीने 5 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से 45,000 रुपए देने का आश्वासन भी दिया था।
ट्रेजरी ऑफिसर की पत्नी को किया डिजिटल अरेस्ट, 58 लाख रुपए वसूले
गारंटी के रूप में दिया चेक भी निकला बेकार
धनीराम ने महिला को सुरक्षा के लिए 9 लाख का एक चेक भी दिया था और भरोसा दिलाया कि अगर वह मुनाफा नहीं दे पाए तो रिंकी चेक से अपना पैसा ले सकती हैं। शुरू में दो महीने तक उसने नियमित ब्याज चुकाया, लेकिन इसके बाद वह टालमटोल करने लगा। इस दौरान धनीराम ने रिंकी के पति के दोस्त करण आर्या से 3 लाख और मनोज से 2 लाख रुपए निवेश करवा लिए। दोनों के साथ भी ठगी की गई।
शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर चला बुलडोजर, देखें फोटो
कंगाल हुआ परिवार
रिंकी का परिवार इस धोखाधड़ी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उनके पति मंगल सिंह हेल्थ इंश्योरेंस का काम करते हैं और उनकी मासिक आय 40 हजार रुपए है। 9 लाख का लोन लेने के बाद उन्हें हर महीने 35 हजार रुपए की किस्त चुकानी पड़ रही है, जिससे घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। रिंकी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उनकी 5 और 12 साल की दो बेटियों की पढ़ाई और परवरिश पर भी इसका गहरा असर पड़ा है। मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इन अफसरों ने किया अडानी के लिए लाखों पेड़ काटने का रास्ता साफ
FAQ
विष्णुदेव साय सरकार ने सहकारी समितियों के कर्मचारियों का बढ़ाया वेतन