/sootr/media/media_files/2025/02/10/Al6ynZN7OAbGZwTWKECh.jpg)
Poisonous Liquor In Bilaspur : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। शराब कांड में 2 सगे भाइयों समेत 9 लोगों की भी जान गई है। रविवार को सिम्स में इलाज के दौरान पवन कौशिक (32) ने भी दम तोड़ दिया। लोफंदी गांव के 36 वर्षीय मृतक कोमल देवांगन की पत्नी लता ने कही है, जिसके पति जहरीली शराब के शिकार हो गए।
ये खबर भी पढ़ीए.... CG Breaking : PM मोदी से आज बात करेंगी छत्तीसगढ़ की दो छात्राएं
7 मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लोफंदी गांव पहुंचा। सिर्फ 1 का पोस्टमॉर्टम हुआ है, जबकि 6 लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 3 लोग अब भी अस्पताल में हैं। हालांकि प्रशासन का दावा है सभी मौतें अलग-अलग वजहों से हुई हैं।
महुआ शराब पीने से हाे रही मौत
दरअसल, 5 फरवरी को लोफंदी गांव का कोमल लहरे गनियारी से महुआ शराब लेकर आया था। इसने गांव में कई लोगों को बेची। शराब को पीने वालों में कोमल देवांगन भी था। कोमल की पत्नी ने बताया कि शराब पीते ही तबीयत बिगड़ने लगी थी। वह घर में इकलौते कमाने वाले थे।
पत्नी ने बताया कि वह शराब पीने के आदी थे, लेकिन क्या पता था कि शराब पीने से उनकी मौत हो जाएगी। कोमल बिलासपुर में कपड़ा दुकान में काम कर पत्नी लता और दो मासूम बेटों का भरण-पोषण करता था।
ये खबर भी पढ़ीए.... रायपुर VIP रोड रशियन युवती एक्सीडेंट में एक की मौत, सेक्स रैकेट पकड़ा
शराब पीने के चार दिन बाद दिनभर उल्टी करने लगे
मृतक रामू सुनहले की बेटी पूर्णिमा ने बताया कि मंगलवार की शाम को पापा शराब पिए थे। थोड़ा ज्यादा पी लिए थे। तब शुरुआत में कुछ नहीं हुआ था, लेकिन चार दिन बाद दिनभर उल्टी करने लगे। खून को जमा देने वाला केमिकल निकला।
पूर्णिमा ने बताया कि तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर गुरुवार को उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां पहुंचते तक धड़कने बंद हो गई। हमें कुछ समझ ही नहीं आया कि करना क्या है, उन्हें बचाने का मौका ही नहीं मिला। इसी तरह अस्पताल में चार-पांच लोग बीमार हैं।
ये खबर भी पढ़ीए.... पूर्व मंत्री का करीबी IPS,CM हाउस की मेहरबानी से मैदान मारने को तैयार
FAQ
ये खबर भी पढ़ीए.... बीजापुर मुठभेड़ में दो जवान शहीद, फोर्स ने 31 नक्सली मार गिराए