बलरामपुर में बारातियों से भरी बस पलटी, तीन की मौत

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कंठी घाट चांदो में सड़क निर्माण कई सालों से जारी है। इस सड़क से बस बारातियों को लेकर जा रही थी। बस की फिटनेस सही नहीं था। उबड़-खाबड़ सड़क पर ड्राइवर बस का संतुलन नहीं बना सका और अनियंत्रित होकर बस खाई में गिर गई। 

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
A bus full of wedding guests overturned in Balrampur, three dead the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जर्जर सड़क और अनफिट बस ने बारात की खुशी को मौत और गम में बदल दिया। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कंठी घाट चांदो में सड़क निर्माण का काम कई सालों से जारी है। सड़क निर्माण के साथ घाट के कटिंग का काम चल रहा है। इसके कारण यहां की सड़क पर वाहन चलते नहीं, बल्कि रेंगते हैं। इसी जर्जर सड़क से बस बारातियों को लेकर जा रही थी। मगर, बस की हालात भी ठीक नहीं थी। उसकी फिटनेस सही नहीं था। उबड़-खाबड़ सड़क पर ड्राइवर बस का संतुलन नहीं बना सका और अनियंत्रित होकर बस खाई में गिर गई। 

ये खबर भी पढ़ें... शादी का वादा, गोल्ड ट्रेडिंग का सपना...विधवा बनकर युवती ने ठगे 14 लाख

जर्जर सड़क ने बिगाड़ दी जर्जर बस की चाल 

बस शंकरगढ़ से बारात लेकर झारखंड जा रही थी। बस में सवार करीब 30 बाराती अपनी ही मस्ती थे। कोई गा रहा था तो कोई हंसी मजाक के मूड में था। इस खुशनुमा माहौल में किसी को भी इसका अंदाजा नहीं था कि आगे कोई अनहोनी हो सकती है। बस मालिक ने चंद पैसे के लिए अनफिट बस पर बारातियों को बैठा दिया। ड्राइवर को भी शायद अपनी ड्राइविंग पर भरोसा था। मगर नियती को कुछ और ही मंजूर था। जर्जर सड़क ने जर्जर बस की चाल बिगाड़ दी और बलरामपुर जिले के कंठी घाट चांदो में बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला, एक युवक और बच्ची है। वहीं, 25 लोग घायल हो गए, जिनमें सात की स्थितत गंभीर है।

ये खबर भी पढ़ें... कोंडागांव में पीएटी परीक्षा : अधिकारियों की लापरवाही से चार छात्र वंचित

ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण छूट गया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस शंकरगढ़ से झारखंड बारात लेकर जा रही थी। बस की हालात ठीक नहीं थी। वहीं, निर्माण कार्य के कारण सड़क जर्जर हालत में है। अनुमान है कि इस सड़क पर ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण छूट गया। कंठी घाट के पास बस की स्थिति बिगड़ गई और वह गहरी खाई में पलट गई। बस के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही चांदो पुलिस और 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और एंबुलेंस से जुड़े लोगों के अलावा स्थानीय लोग तुरंत राहत और बचाव में लग गए। घायलों को चांदो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। बाद में वहां से गंभीर रूप से घायल सात लोगों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बाकी सभी का इलाज जिला अस्पताल बलरामपुर में चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... आधी फैकल्टी के सहारे छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज, 4 पर लग सकती है 1 करोड़ की पेनाल्टी

दुर्घटना में बस मालिक और सड़क निर्माण कंपनी दोषी

बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए। पुलिस लोगों के उपचार के बाद दुर्घटना के कारणों का पता लगाएगी। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस दुर्घटना में बस मालिक और सड़क निर्माण में लगी कंपनी दोषी हैं, क्योंकि यहां सालों से निर्माण के कारण सड़क की हालत पहले ही खराब है। निर्माण कंपनी ने आवागमन के लिए सड़कों की मरम्मत तक नहीं करवाई है। वहीं, बस मालिक ने भी शुभ काम में बीमार बस भेज दी।  

ये खबर भी पढ़ें... जैन या जुनेजा के नाम पर लग सकती है मुहर, 3 साल से खाली कुर्सी पर 40 हजार मामले पेंडिंग

 

bus | Wedding | Guest | overturned | Balrampur | बारातियों से भरी बस पलटी 

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Balrampur bus Wedding बलरामपुर overturned बारातियों से भरी बस पलटी Guest