A speeding Scorpio hit 6 people, three died : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 6 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में 3 ग्रामीणों की मौत हो गई। स्कॉर्पियो मालिक सहित 4 लोग घायल भी हुए हैं। मृतक और घायल एक ही गांव के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार मृतकों में भावेश साहू (21), गोलू यादव (24) और खिलेश्वर सपहा (20) शामिल हैं। वहीं, घायल डिगु यादव, पुष्कर निर्मलकर, नरेंद्र यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंत्री लखनलाल देवांगन की कुर्सी जाएगी...पद से हटाने की साजिश का खुलासा
आठ लोगों के समूह को चपेट में लिया
धमतरी नेशनल हाईवे किनारे दरबा गांव के 8 लोग साथ में टहल रहे थे। रविवार रात करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अभनपुर की ओर से आ रही थी। अचानक स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई। सड़क किनारे टहल रहे ग्रामीणों को चपेट में ले लिया।
ASI गाली दे रहा था, जवान ने 18 गोलियां मारीं, पहली माथे पर,15 सीने में
स्कॉर्पियो की टक्कर से सभी इधर-उधर फेंका गए। वहीं कुछ युवक स्कॉर्पियो के चपेट में आ गए। इसमें 2 युवकों की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ग्रामीणों को रौंदने के बाद स्कॉर्पियो नाले में जा घुसी।
सरकार शराब की 67 नई दुकानें खोल रही...12500 करोड़ की कमाई का टारगेट
घायलों को अभनपुर अस्पताल भेजा गया
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों को जैसे ही जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई। SDOP रागिनी तिवारी के अनुसार हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। स्कॉर्पियो मालिक अंदर ही फंसा हुआ था, उसे हल्की चोट आई है। वाहन मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।
नवा रायपुर में मंत्रियों के खाली बंगलों में 35 लाख की रंगाई पुताई