New Update
/sootr/media/media_files/2024/12/03/86UE3ZYfqJkHle2NFELy.jpg)
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक हेडमास्टर का महिला BEO के साथ मारपीट करने का वीडियो छत्तीसगढ़ में वायरल हो रहा है। ऑफिस के अंदर पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, फिर एक-दूसरे के सामने फाइलें पटक दी। वीडियो में दिख रहा है कि अचानक हाथापाई हुई। हेडमास्टर ने महिला अधिकारी को टेबल पर पटककर गला दबा दिया। मामला रायपुर के अभनपुर का है।
90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई
IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को परसदा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल के हेड मास्टर राजन बघेल हैं। वह अपनी CR में श्रेणी की मार्किंग कराने के लिए BEO ऑफिस पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वह काम के लिए बीईओ धनेश्वरी साहू पर दबाव बनाने लगे। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। राजन बघेल को स्टाफ कमरे के बाहर ले गया। कुछ देर बाद वो वापस अंदर आ गए।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हेडमास्टर राजन की BEO धनेश्वरी के साथ बहसबाजी हुई। इसके बाद गुस्साए हेड मास्टर ने टेबल पर फाइल पटकी। दोनों ने एक दूसरे के सामने फाइल पटक दी। हेडमास्टर ने महिला BEO के साथ धक्कामुक्की करते हुए उनके सिर पर फाइल मार दी और उनका गला दबा दिया।
कारोबारियों पर दोहरी मार...अब जीएसटी पर भी GST की तैयारी
CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में सीधे चुने जाएंगे महापौर,नगर पालिका अध्यक्ष
मौके पर मौजूद स्टाफ ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। घटना के बाद रायपुर संभागीय संयुक्त संचालक ने हेडमास्टर राजन कुमार बघेल को निलंबित कर दिया है।
इस मामले में महिला BEO की शिकायत के बाद अभनपुर पुलिस ने हेडमास्टर के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का FIR दर्ज की है।
देखें वायरल वीडियो...
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर BEO धनेश्वरी साहू से प्रधान पाठक ने की मारपीट और गाली-गलौज, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार। घटना का CCTV आया सामने।#Chhattisgarh #Abhanpur #CCTV #ViralVideo #ChhattisgarhNews #TheSootr pic.twitter.com/ZSybuU9CBV
— TheSootr (@TheSootr) December 3, 2024