मुठभेड़ में कांकेर के शहीद जवान का अंतिम संस्कार...बेटियों ने दिया कंधा

naxalite police encounter : मुठभेड़ में शहीद हेड कॉन्स्टेबल बीरेंद्र कुमार सोरी (36) का गुरुवार को बावालाड़ी में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद जवान को उनकी बेटियों ने कंधा दिया।

author-image
Marut raj
New Update
Abujhmad jungle naxalite police encounter the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Abujhmad jungle naxalite police encounter : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हेड कॉन्स्टेबल बीरेंद्र कुमार सोरी (36) का गुरुवार को बावालाड़ी में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद जवान को उनकी बेटियों ने कंधा दिया। इससे पहले शहीद जवान के शव को लेकर पुलिस की एक टीम नारायणपुर आई। वहां बस्तर आईजी सुंदरराज पी. की मौजूदगी में शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पार्थिव शरीर को गृह ग्राम लाया गया।

नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी

अबूझमाड़ जंगल में नक्सलियों ने फोर्स को घेरा..दोनों तरफ से फायरिंग

कांकेर के रहने वाले थे बीरेंद्र

बीरेंद्र कुमार सोरी 2010 में नारायणपुर जिला बल में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। 2018 में नक्सल ऑपरेशन में वीरतापूर्ण कार्य के लिए उन्हें हेड कॉन्स्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया था। वे कांकेर के नरहरपुर के रहने वाले थे।

तिरंगे से लिपटा आरक्षक बीरेंद्र कुमार शोरी का पार्थिव शरीर गृह ग्राम मर्रामपानी के आश्रित ग्राम बावालाड़ी पहुंचा। जवान की अंतिम श्रद्धांजलि यात्रा के दौरान बेटियों ने कंधा दिया। इस दौरान अमर शहीद जवान अमर रहे के नारे लगते रहे। श्रद्धांजलि यात्रा के बाद तैनात पुलिस के जवानों द्वारा शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इन दो दिन बंद रहेंगी चिकन-मटन की दुकानें... सरकार ने जारी किया आदेश

CG NEWS : नगर पालिका में घुसकर महिला अध्यक्ष को पीटने वाले नेता को जेल

बेटियां अब दादा और चाचाओं के भरोसे

जवान की तीन बेटियां निकिता, अराधना और झरना सोरी पिता के पार्थिव शरीर आते ही बिलख पड़ीं। तीनों पिता के जाने के बाद अब अपने दादा और चाचाओं के भरोसे रह गई हैं। ग्रामीणों के अनुसार दादा नारायण सोरी जनपद में बाबू, छोटे चाचा अजय नगर पंचायत में बाबू और मंझले चाचा हरिचन्द शिक्षाकर्मी  हैं। शहीद की पत्नी शीतल शोरी और मां बिन्दाबाई का रो-रोकर बुरा हाल था।

CG News Chhattisgarh Naxalites defeated कांकेर नक्सलियों का उत्पात Chhattisgarh Naxalites Campaign against Chhattisgarh Naxalites अबूझमाड़ cg news in hindi cg news update cg news hindi अबूझमाड़ में नक्सली-पुलिस के बीच मुठभेड़ cg news today नक्सली छत्तीसगढ़