इन दो दिन बंद रहेंगी चिकन-मटन की दुकानें... सरकार ने जारी किया आदेश

संत तारण तरण जयंती एवं गुरु घासीदास जयंती पर चिकन-मटन की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही इन दो पर्व पर पशुवध गृह भी बंद रखने का आदेश दिया गया है।

author-image
Marut raj
New Update
Chicken Mutton Shop Closed Order December Month the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में दिसंबर महीने में दो दिन चिकन-मटन की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार पशुवध गृह एवं समस्त मांस विक्रय की दुकानें दिसम्बर महीने की इन 2 तारीखों में बंद रहेगी।

अबूझमाड़ जंगल में नक्सलियों ने फोर्स को घेरा..दोनों तरफ से फायरिंग

नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी

इन दो पर्व के चलते लिया गया निर्णय

छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेश के अनुसार दिसंबर 2024 की 7 तारीख और 18 तारीख को पशुवध गृह एवं समस्त मांस विक्रय की दुकानें बंद रहेंगी। सरकारी आदेश के अनुसार 7 दिसंबर को संत तारण तरण जयंती है। इस दिन शनिवार है। वहीं, गुरू घांसीदास जयंती यानी 18 दिसंबर दिन बुधवार को भी पशुवध गृह जीव हत्या एवं समस्त मांस बिक्री केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि संत तारण तरण जयंती एवं गुरू घांसीदास जयंती को प्रदेश में बड़े श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाता है। ये दोनों ही संत जीव हिंसा के खिलाफ थे। इनके संदेशों में भी जीव हत्या को निषेद माना गया है। इसीलिए छत्तीसगढ़ में संत तारण तरण जयंती एवं गुरू घांसीदास जयंती के दिन पशुवध गृह जीव हत्या एवं समस्त मांस बिक्री केंद्रों को बंद रखा जाता है। 

कोरोना काल में बनाए 98-99%... अब सरकारी नौकरी में बन रहे रोड़ा

महिला जज को नौकरी से हटाया तो वकील बन खुद लड़ा अपना केस...अब फिर से जज

 

FAQ

छत्तीसगढ़ सरकार ने दिसंबर 2024 में किन दो तारीखों पर मांस बिक्री केंद्र और पशुवध गृह बंद रखने का आदेश दिया है ?
छत्तीसगढ़ सरकार ने 7 दिसंबर (संत तारण तरण जयंती) और 18 दिसंबर (गुरु घांसीदास जयंती) को मांस बिक्री केंद्र और पशुवध गृह बंद रखने का आदेश दिया है।
संत तारण तरण जयंती और गुरु घांसीदास जयंती पर मांस बिक्री क्यों प्रतिबंधित है ?
संत तारण तरण और गुरु घांसीदास दोनों ही जीव हिंसा के खिलाफ थे और उनके संदेशों में जीव हत्या को निषेद माना गया है। श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए इन दोनों जयंती के अवसर पर मांस बिक्री प्रतिबंधित की जाती है।
7 दिसंबर और 18 दिसंबर को किस विभाग द्वारा मांस बिक्री पर रोक लगाई गई है ?
यह आदेश छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग द्वारा जारी किया गया है, जिसमें 7 दिसंबर और 18 दिसंबर को पशुवध गृह और मांस बिक्री केंद्र बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

 

cg news hindi cg news in hindi छत्तीसगढ़ न्यूज cg news update मांस की बिक्री पर प्रतिबंध cg news today