/sootr/media/media_files/2024/12/05/Yijn5MxVRSBcH3iLAcsA.jpg)
CG NEWS : महासमुंद नगर पालिका में घुसकर अध्यक्ष के साथ मारपीट करने वाले पूर्व पार्षद ने कोतवाली थाने में सरेंडर कर दिया है। पिछले महीने 27 नवंबर की शाम हुई मारपीट मामले में पूर्व पार्षद पंकज साहू सिटी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बयान दर्ज कराकर अपनी गिरफ्तारी दी है। कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस ने उनका MLC के लिए मेडिकल कॉलेज में चेकअप कराया। इसके बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा।
नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी
अबूझमाड़ जंगल में नक्सलियों ने फोर्स को घेरा..दोनों तरफ से फायरिंग
लूट और जान से मारने की धमकी का केस
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद में 27 नवंबर को अध्यक्ष राशि महिलांग और पूर्व पार्षद पंकज साहू के बीच मारपीट हुई थी। इस पूरी घटना में सिटी कोतवाली पुलिस ने 3 आपराधिक FIR दर्ज किया था।
नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग की रिपोर्ट पर पूर्व पार्षद पंकज साहू के खिलाफ लूट, गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
पूर्व पार्षद पंकज साहू अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गिरफ्तारी देने से पहले दोपहर 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि 2010 इन्हीं के कार्यकाल में मेरी दुकान तोड़ी गई थी। मेरे साथ मेरे पिता और भाई को जेल भेजा था।
कोरोना काल में बनाए 98-99%... अब सरकारी नौकरी में बन रहे रोड़ा
महिला जज को नौकरी से हटाया तो वकील बन खुद लड़ा अपना केस...अब फिर से जज
पूर्व पार्षद पंकज साहू ने भी दर्ज कराया है केस
पूर्व पार्षद पंकज साहू ने भी नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग उनके पति त्रिभुवन महिलांग, अंकित महिलांग, पूर्व पार्षद कपील साहू, अरिश अनवर सहित अन्य करीब 15 लोगों के विरुद्ध लूट, मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने धमकी दिए जाने की रिपोर्ट लिखाई है।