/sootr/media/media_files/2025/05/10/htFJnrpg8y6AknKrCXt3.jpg)
छत्तीसगढ़ में करोड़ों के गबन में एसीबी-ईओडब्ल्यू ने 4 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। एसीबी-ईओडब्ल्यू ने चारों अधिकारियों को अदालत में पेश किया। चारों पर डीएमएफ घोटाला मामले में गबन का आरोप है। अदालत ने चारों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... सचिव ने मरे हुओं के नाम पर बांट दिए पैसे, जिंदा लोग ढूंढ रहे हैं इंसाफ!
डीएमएफ फंड के करोड़ों का गबन
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 3 स्पेशल ट्रेन कैंसिल, कुछ के बदले रूट
डीएमएफ घोटाला मामले में डीएमएफ के नोडल अधिकारी भरोसा राम ठाकुर, पत्थलगांव जनपद सीईओ वीरेंद्र कुमार राठौर, रिटायर्ड जनपद सीईओ बीएस राज और जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्जा को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों पर डीएमएफ फंड के करोड़ों रुपये के गबन का आरोप है। चारों को एसीबी-ईओडब्ल्यू ने 4 गिरफ्तार किया है।
ये खबर भी पढ़ें... पुलिस अफसर फोनपे से ले रहे रिश्वत की राशि
फंड में फर्जीवाड़े के हैं आरोप
ये खबर भी पढ़ें... 48 करोड़ का भूमिकांड: दलाल हरमीत सिंह खनूजा न्यायिक हिरासत में
चारों आरोपी अधिकारियों पर डीएमएफ फंड के दुरुपयोग, वित्तीय अनियमितताओं और फर्जीवाड़े के आरोप हैं। जांच में पता चला है कि डीएमएफ के तहत खनिज क्षेत्र के विकास के लिए स्वीकृत योजनाओं में घोटाला किया गया। ठेके देने में पारदर्शिता का ध्यान नहीं रखा गया। कई योजनाओं को तो केवल कागजों में पूरा होना का जिक्र कर दिया गया। जांच में दस्तावेजों, बैंक लेन-देन और फर्जी भुगतान की जानकारी सामने आई तो एसीबी-ईओडब्ल्यू ने इनके खिलाफ ठोस साक्ष्य एकत्र किए।
acb | EOW | arrested | embezzlement | Raipur | CG News | रायपुर