छापेमार की बड़ी कार्रवाई में ACB-EOW ने जब्त किए 90 लाख रुपए, 39 जगहों पर मारी रेड

ACB-EOW Raid : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ACB और EOW ने 39 जगहों पर छापा मारा है। दुर्ग-भिलाई के अलावा धमतरी और महासमुंद में ये कार्रवाई की गई।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
ACB-EOW seized Rs 90 lakh and raided 39 places
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ACB और EOW ने 39 जगहों पर छापा मारा है। दुर्ग-भिलाई के अलावा धमतरी और महासमुंद में ये कार्रवाई की गई। इसमें 90 लाख रुपए की राशि, सोना-चांदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं। ACB और EOW की कई टीमें चार गाड़ियों में सुबह 4 बजे भिलाई पहुंची। एक टीम हाउसिंग बोर्ड स्थित आम्रपाली अपार्टमेंट में अशोक अग्रवाल के घर पहुंची। दूसरी टीम नेहरू नगर में बंसी अग्रवाल और विशाल केजरीवाल के यहां दबिश दी। वहीं खुर्सीपार में विनय अग्रवाल के यहां दस्तावेजों की जांच हुई।

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर


90 लाख से ज्यादा रुपए बरामद

छापे को लेकर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई है। बताया गया कि, तलाशी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सोना-चांदी, अचल संपत्तियों में निवेश से जुड़े डॉक्यूमेंट सहित 90 लाख से अधिक की नकद राशि बरामद की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में दिखा यूरेशियन ओटर, सालों से हो रही थी खोज

इन कारोबारियों के यहां पड़ी रेड

शराब घोटाले की इस बड़ी कार्रवाई में अधिकारियों ने एसके केजरीवाल, नेहरू नगर, भिलाई, अशोक अग्रवाल, आम्रपाली अपार्टमेंट, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भिलाई, विनय अग्रवाल, खुर्सीपार, संजय गोयल, डायरेक्टर स्पर्श हॉस्पिटल, नेहरू नगर, विश्वास गुप्ता, बिल्डर, दुर्ग, बंसी अग्रवाल, नेहरू नगर, आशीष गुप्ता, डायरेक्टर, आशीष इंटरनेशनल होटल सुपेला, नेहरू नगर स्थित घर में छापा मारा।

ये खबर भी पढ़िए...तबादले का फर्जी आदेश लेकर जॉइन करने पहुंची दो शिक्षिकाएं... ऐसे खुला राज

FAQ

शराब घोटाले में ACB और EOW की छापेमारी किन जिलों में की गई और कुल कितने स्थानों पर दबिश दी गई?
ACB और EOW ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई, धमतरी और महासमुंद जिलों में कुल 39 स्थानों पर छापेमारी की।
इस छापेमारी में कुल कितनी नकद राशि और अन्य प्रमुख वस्तुएं बरामद हुई हैं?
छापेमारी के दौरान 90 लाख रुपए से अधिक नकद राशि, सोना-चांदी, मोबाइल फोन, डिजिटल डाटा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए।

ये खबर भी पढ़िए...CM हुए सख्त... बोले - काम करो नहीं तो सस्पेंड के लिए तैयार रहो

 

2100 करोड़ का शराब घोटाला | छत्तीसगढ़ शराब घोटाला | छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस | liquor scam | 2000 cr Liquor Scam | Chhattisgarh 2161 crore liquor scam | Chattisgarh liquor scam | CG liquor scam case

liquor scam शराब घोटाला 2000 cr Liquor Scam CG liquor scam case Chhattisgarh 2161 crore liquor scam छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस 2100 करोड़ का शराब घोटाला छत्तीसगढ़ शराब घोटाला Chattisgarh liquor scam