छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ACB और EOW ने 39 जगहों पर छापा मारा है। दुर्ग-भिलाई के अलावा धमतरी और महासमुंद में ये कार्रवाई की गई। इसमें 90 लाख रुपए की राशि, सोना-चांदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं। ACB और EOW की कई टीमें चार गाड़ियों में सुबह 4 बजे भिलाई पहुंची। एक टीम हाउसिंग बोर्ड स्थित आम्रपाली अपार्टमेंट में अशोक अग्रवाल के घर पहुंची। दूसरी टीम नेहरू नगर में बंसी अग्रवाल और विशाल केजरीवाल के यहां दबिश दी। वहीं खुर्सीपार में विनय अग्रवाल के यहां दस्तावेजों की जांच हुई।
छापे को लेकर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई है। बताया गया कि, तलाशी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सोना-चांदी, अचल संपत्तियों में निवेश से जुड़े डॉक्यूमेंट सहित 90 लाख से अधिक की नकद राशि बरामद की गई है।
शराब घोटाले में ACB और EOW की छापेमारी किन जिलों में की गई और कुल कितने स्थानों पर दबिश दी गई?
ACB और EOW ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई, धमतरी और महासमुंद जिलों में कुल 39 स्थानों पर छापेमारी की।
इस छापेमारी में कुल कितनी नकद राशि और अन्य प्रमुख वस्तुएं बरामद हुई हैं?
छापेमारी के दौरान 90 लाख रुपए से अधिक नकद राशि, सोना-चांदी, मोबाइल फोन, डिजिटल डाटा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए।