/sootr/media/media_files/2025/08/30/acb-raigarh-arrests-excise-si-50-thousand-bribe-the-sootr-2025-08-30-17-48-18.jpg)
Raigarh SI arrested: एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने रिश्वतखोरी के खिलाफ अपनी बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी विभाग के उप निरीक्षक (SI) संतोष कुमार नारंग को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। यह कार्रवाई रायगढ़ जिले के खरसिया स्थित कार्यालय में की गई। एसीबी की टीम लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक ट्रैप अभियान चला रही है।
शिकायत और सत्यापन:
20 अगस्त 2025 को धर्मजयगढ़ निवासी सुनीत टोप्पो ने एसीबी इकाई बिलासपुर में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को आबकारी उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग धर्मजयगढ़ क्षेत्र के पंडरी महुआ गांव में उसके घर आए थे और घर का सामान चेक करने लगे। इस दौरान उन्होंने कागज पर हस्ताक्षर भी लिए और फिर कड़ी कार्रवाई से बचने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।
ये खबर भी पढ़ें... ACB ने मंडल निरीक्षक, पटवारी और क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
रिश्वत के लिए तैयारी:
सुनीत टोप्पो ने रिश्वत देने के बजाय आरोपी को पकड़वाने का निर्णय लिया। शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना तैयार की और आज 23 अगस्त को 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ प्रार्थी को आरोपी के पास भेजा।
रंगेहाथ पकड़ने की कार्रवाई:
जैसे ही SI संतोष कुमार नारंग ने 50 हजार रुपए रिश्वत अपने कार्यालय में खरसिया में ली, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया और रिश्वत की रकम जब्त कर ली गई।
ये खबर भी पढ़ें... ACB ने BEO , टीचर और एक क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
एसीबी की कार्रवाई के मुख्य बिंदु
|
विभाग में हड़कंप:
इस बड़ी कार्रवाई से आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है। एसीबी की टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि धर्मजयगढ़ और खरसिया क्षेत्र में इस आरोपी के द्वारा की गई कार्रवाई पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
ये खबर भी पढ़ें... BMO के बाबू और उसके बेटे को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
आगे की कार्रवाई:
इस कार्रवाई के बाद एसीबी द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों के खिलाफ ऐसे मामलों में निरंतर निगरानी बनाए रखने का काम जारी है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧