ACB ने BEO , टीचर और एक क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

ACB caught BEO, teacher and a clerk red handed while taking bribe : सरगुजा जिले के सीतापुर में एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB ने खंड शिक्षा अधिकारी ( BEO ) के कार्यालय पर छापा मार कार्रवाई की।

author-image
Marut raj
New Update
ACB caught BEO teacher and a clerk red handed while taking bribe the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ACB caught BEO, teacher and a clerk red handed while taking bribe : सरगुजा जिले के सीतापुर में एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB ने खंड शिक्षा अधिकारी ( BEO ) के कार्यालय पर छापा मार कार्रवाई की। एसीबी ने रिश्वतखोरी का एक बड़ा मामला उजागर किया है। कार्रवाई के दौरान एक खंड शिक्षा अधिकारी, एक क्लर्क और एक शिक्षक को 15 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

कर लें तैयारी... आने वाले हैं महतारी वंदन के फाॅर्म, मंत्री ने बताया

जमीन विवाद में माता-पिता और बेटे की हत्या, सूरजपुर में ट्रिपल मर्डर

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार सर्किट हाउस में ACB की टीम तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल है।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

जानकारी के मुताबिक ACB को शिकायत मिली थी कि तीनों ने सरकारी काम के बदले रिश्वत की मांग की थी। इस शिकायत की पुष्टि होने पर टीम ने छापा मारा और तीनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

ED में फंसीं तमन्ना भाटिया क्रिस गेल के मैच में करेंगीं...आज की रात

FAQ

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने किस जिले में कार्रवाई की ?
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सरगुजा जिले के सीतापुर में कार्रवाई की।
ACB ने किन-किन अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया ?
ACB ने एक खंड शिक्षा अधिकारी (BEO), एक क्लर्क और एक शिक्षक को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
ACB को शिकायत किस बारे में मिली थी और उसके बाद क्या कार्रवाई की गई ?
ACB को शिकायत मिली थी कि तीनों ने सरकारी काम के बदले रिश्वत की मांग की थी। इस शिकायत की पुष्टि होने के बाद टीम ने छापा मारा और तीनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

खबर अपडेट हो रही है....



छत्तीसगढ़ न्यूज CG News सरगुजा न्यूज Sarguja News सरगुजा न्यूज इन हिंदी cg news in hindi ACB bribery action chhattisgarh news cg news hindi छत्तीसगढ़ एसीबी कार्रवाई cg news today cg news live news cg news live