Accident in SECL mine : छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में एसईसीएल खदान में बड़े हादसे का मामला सामने आया है। हादसे में सिर पर पत्थर गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना खदान के अंदर ड्रेसिंग के दौरान हुई। हादसे के बाद खदान में कार्यरत श्रमिकों में भय का माहौल है।
IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट
नायब तहसीलदार रहे पंचभाई को हुआ IAS Award .... मध्य प्रदेश से है नाता
ब्लास्टिंग के बाद ड्रेसिंग करते समय छत से पत्थर गिरे
जानकारी के अनुसार हादसा छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित राजनगर उपक्षेत्र के झिरिया अंडर ग्राउंड में हुआ है। कोयला खदान के अंदर ब्लास्टिंग के बाद ड्रेसिंग कार्य करते समय छत से पत्थर गिरने लगे। इससे श्रमिक लखन लाल और वॉल्टर तिर्की घायल हो गए। दोनों को सेंट्रल हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
CG BREAKING : दिसंबर में ज्यादा आएगा बिजली का बिल... हो जाइए तैयार
KBC की हॉट सीट पर बैठा छत्तीसगढ़ का इंजीनियर, खटाखट दिए सारे जवाब
अंडरग्राउंड खदान में हुई यह दुर्घटना
जिले के हसदेव क्षेत्र में एसईसीएल ( साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड ) की झिरिया अंडरग्राउंड खदान में हुई यह दुर्घटना श्रमिक सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर करती है। खनन क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा पर इससे गंभीर सवाल उठाते हैं।
जानलेवा हादसे के बाद छत को सपोर्ट देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रॉड और कैप्सूल की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। श्रमिकों का आरोप है कि छत को सपोर्ट देने के लिए प्रयुक्त उपकरणों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। श्रमिकों की मांग है कि इस हादसे की तत्काल और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी प्रबंधन अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।