दौरे के बहाने स्कूल में शिक्षिका के साथ पार्टी करने वाला BEO नपा

Action taken against BEO who had a party with a teacher in school : महिला शिक्षिकाओं ने कलेक्टर के सामने यह भी शिकायत दर्ज कराई थी कि बीईओ महिला टीचर के लिए गिफ्ट लेकर आते हैं। बीईओ के जाने के बाद महिला लेक्चरर स्टाफ को धमकाती है।

author-image
Marut raj
New Update
Action taken against BEO who had a party with a teacher in school the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Action taken against BEO who had a party with a teacher in school : बार-बार एक ही स्कूल का दौरा कर शिक्षिका के साथ लैब में पार्टी मनाने वाले बीईओ की कलेक्टर ने छुट्टी कर दी है। स्कूल के अन्य शिक्षिकाओं की शिकायत मिलने पर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग ने दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

ये खबर भी पढ़ें... 1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन

महिला शिक्षकों ने की थी शिकायत

जानकारी के अनुसार बालोद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलमांड में पदस्थ चंदा रानी साहू व्यायाम शिक्षिका, कमलेश्वरी सलामें व्याख्याता एलबी, किरण कोशिमा व्याख्याता (एलबी),नीलम ठाकुर सहायक ग्रेड–2, उमा चंद्रवंशी सहायक ग्रेड–3,गीता कांडे सहायक शिक्षक विज्ञान ने कलेक्टर जनदर्शन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसंत बाघ की शिकायत की थी। इसमें बताया था कि बीईओ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलमांड में बार– बार दौरे के बहाने आते हैं और महिला लेक्चरर के साथ लैब में पार्टी करते हैं। महिला टीचरों ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीईओ के स्कूल आने पर प्रिंसिपल लैब को उपलब्ध करा देते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... 49 नक्सलियों ने जवानों के सामने झुकाया हथियार, 68 लाख का था इनाम

पढ़ाई पर पड़ रहा असर

महिला शिक्षिकाओं ने कलेक्टर के सामने यह भी शिकायत दर्ज कराई थी कि बीईओ महिला टीचर के लिए गिफ्ट लेकर आते हैं। बीईओ के जाने के बाद महिला लेक्चरर स्टाफ को धमकाती है। उनको परेशान करने के लिए बीईओ द्वारा विद्यालय कार्य के अतिरिक्त उनकी ड्यूटी लगा दी जाती है।

इन सब हरकतों से स्कूल में अध्यापन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। विद्यार्थियों के भविष्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। बालिकाओं के भविष्य पर इससे बुरा प्रभाव पड़ रहा है और स्कूल की बदनामी हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें... कोंडागांव की महिलाएं छत्तीसगढ़ के लिए बनीं सुपर मॉडल,कमा रहीं मोटे पैसे

कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत मिलने के बाद संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने दो सदस्यीय जांच दल गठित कर जांच करवाई। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में महिला शिक्षकों की शिकायत को सही बताते हुए बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। बीईओ के उक्त घटना में संलिप्त होने तथा प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कलेक्टर ने बीईओ को हटा दिया है। 

ये खबर भी पढ़ें... बीएड और डीएलएड कोर्स के लिए प्रवेश शुरू, व्यापमं लेगी परीक्षा

 

बालोद क्राइम न्यूज | छत्तीसगढ़ बालोद | Balod News | balod news in hindi | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

बालोद क्राइम न्यूज छत्तीसगढ़ बालोद Balod News balod news in hindi CG News cg news hindi cg news in hindi cg news live cg news live news cg news today