अडानी ने कांग्रेस सरकार को भी दी थी रिश्वत, जानिए छत्तीसगढ़ कनेक्शन

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में जो केस दर्ज किया गया है, उसके कनेक्शन छत्तीसगढ़ से जुड़ रहे हैं। दरअसल, अडानी ग्रुप में ने जिन सरकारों को रिश्वत दी है, उनमें छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार भी शामिल है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
adani group bribery case america the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Adani Group Bribery Case America : छत्तीसगढ़ का हसदेव ग्रीन प्रोजेक्ट मामला अब गौतम अडानी के गले पड़ गया है। अडानी पर अमेरिका में अफसरों को घूस देने का आरोप लगाया है। बता दें कि द सूत्र ने खुलासा किया था कि अडानी ने हसदेव प्रोजेक्ट के लिए छत्तीसगढ़ के अफसरों को रिश्वत दी थी। इस मामले में अडानी के अमेरिका के सोलर प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट पर संकट छा गया है। 

महाराष्ट्र विस चुनाव में 7 हजार करोड़ के चंदा घोटाले में ED का छापा

अडानी ने दिए 2200 करोड़ रुपए रिश्वत

अडानी पर आरोप लगा है कि अमेरिका में अपनी सोलर प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए भारत के सरकारी अधिकारियों को अडानी ने 265 मिलियन डॉलर (2200 करोड़ रुपए से अधिक) रिश्वत दिए। इस मामले में अडानी के खिलाफ न्यूयोर्क में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। गौतम अडानी समेत 8 लोगों पर धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं। बता दें कि अमेरिका के इस प्रोजेक्ट से अडानी ग्रुप को 20 साल में दो अरब डॉलर से अधिक का फायदा होने की उम्मीद थी।

रायपुर से सीधे दिल्ली के लिए बनेगी सड़क, जानिए रुट की डिटेल्स

अडानी ने दी भूपेश बघेल सरकार को रिश्वत

अपने ग्रीन प्रोजेक्ट को ग्रीन फ्लैग देने के लिए अडानी ने छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल की सरकार को भी रिश्वत दी थी। अडानी ने 2021 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार समेत कई अफसरों को रिश्वत दी थी। अमेरिका के सोलर एनर्जी प्रोजेक्स्ट को खरीदने के लिए अडानी ने छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, ओड़िसा और जम्मू-कश्मीर के अफसरों को रिश्वत दी थी। 


सोशल मीडिया यूज़र्स कर रहे कमेंट्स

अडानी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी माने जाते हैं। भारत के विपक्ष दल अक्सर मोदी और अडानी पर आरोप लगते रहते हैं। विपक्ष के सबसे बड़े कांग्रेस लीडर राहुल गांधी अक्सर यह आरोप लगते हैं कि मोदी अडानी को बचा रहे हैं, अडानी को अरेस्ट कर लेना चाहिए, मोदी अडानी को सब कुछ बेच देंगे.... लेकिन, मसला कुछ और ही नजर आ रहा है। अब कांग्रेस की ही सरकार ने अडानी से रिश्वत लिया और हसदेव में अडानी ग्रुप को मनमानी करने दी। इसे लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स भी कमेंट करते रहते हैं। 

CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार


भूपेश बघेल भी गुनहगार


अपने अमेरिका के सोलर ग्रीन प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए साल 2021 में अडानी ने भूपेश बघेल सरकार को रिश्वत दिए थे। अडानी से घूस लेने के मामले में अब भूपेश बघेल पर भी संकट आ सकता है। न्यूयॉर्क में अडानी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद इसकी जांच की जद में भूपेश बघेल भी आ सकते हैं। दरअसल, रिपोर्ट में 2021 के समय रिश्वत दिए जाने की बात बताई जा रही है। उस समय छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार शासन कर रही थी। 

FAQ

अडानी ने ग्रीन प्रोजेक्ट के लिए किसे रिश्वत दी?
अडानी ने सोलर ग्रीन प्रोजेक्ट के लिए भारत के कई राज्यों की सरकारों को रिश्वत दी थी। इस सम्बन्ध में अमेरिका में एक केस दाखिल किया गया है। इसमें बताया गया है कि अडानी ग्रुप ने छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, ओड़िसा, आंध्रप्रदेश और जम्मू-कश्मीर के अफसरों को रिश्वत दी थी।
किसी कंपनी की ओर से भारत में रिश्वत दिए जाने का केस अमेरिका में कैसे चल सकता है ?
अडानी ग्रुप ने सोलर ग्रीन प्रोजेक्ट के लिए अमेरिकी फंड्स से फंडिंग ली है। अमेरिकी कानून के अनुसार विश्व की किसी भी कंपनी ने यदि अमेरिका से किसी भी प्रकार की फंडिंग ली है, तो अमेरिकी एजेंसी उसकी जांच कर सकती है और उस संबंध में अमेरिकी कोर्ट में केस चलाया जा सकता है। चूंकि, अडानी ने अमेरिकी फंड्स से फंडिंग ली है, इसलिए अमेरिकी कोर्ट में केस फाइल किया गया है।

 

 

अडानी ने कांग्रेस सरकार को भी दी थी रिश्वत, जानिए छत्तीसगढ़ कनेक्शन

 

 

 

cg news hindi अदाणी समूह भूपेश बघेल अडानी गौतम अडाणी की मार्केट वैल्यू घटी cg news update अदाणी ग्रुप की जांच की उठाई थी मांग CG News cg news today कारोबारी गौतम अडानी cg news in hindi