माता के सिद्ध मंदिर पर प्रशासन चलाना चाहता है बुलडोजर... जानिए वजह

Demolishing Historic Maa Madwarani Temple : मां मड़वारानी मंदिर को सड़क विस्तार के लिए तोड़ने की योजना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Administration demolishing historic Maa Madwarani temple
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Demolishing Historic Maa Madwarani Temple : कोरबा-चाम्पा मुख्य मार्ग पर स्थित मां मड़वारानी मंदिर को सड़क विस्तार के लिए तोड़ने की योजना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। जिला प्रशासन ने सड़क निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए मंदिर को हटाने का फैसला किया है। हालाँकि, पास में ही मंदिर का निर्माणाधीन ढांचा मौजूद है, जिसमें मूर्ति स्थापना के लिए आगे प्राण प्रतिष्ठा की योजना बनाई गई है।

इस साल नहीं पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड ! मौसम विभाग ने चौंकाया


ग्रामीणों का विरोध

मंदिर हटाने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी मड़वारानी मंदिर के पास एकत्र हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि नए मंदिर का निर्माण और मूर्ति स्थापना पूर्ण होने तक मौजूदा मंदिर को नहीं हटाया जाना चाहिए। युवा नेता अजय कंवर ने स्पष्ट किया कि वे तब तक मंदिर को तोड़ने नहीं देंगे, जब तक माता की प्रतिमा विधिपूर्वक नए मंदिर में स्थापित नहीं की जाती।

SBI बोली-छत्तीसगढ़ , MP पूरे देश में सबसे महंगे, राजस्थान सबसे सस्ता


धरना प्रदर्शन और प्रशासन पर दबाव

ग्रामीणों के विरोध और धरने के चलते सड़क निर्माण कार्य में अवरोध आ गया है। बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था और सूचना के मंदिर हटाए जाने पर नाराजगी जताते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नए मंदिर का निर्माण और माता की प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने तक पुराने मंदिर को न छेड़ा जाए।

भिलाई स्टील प्लांट में भोपाल गैस कांड जैसी जानलेवा गैस फैली, हादसा टला

फिल्मों की तरह मेडिकल कॉलेज में रैगिंग.... कपड़े उतरवाकर बोतल पर बैठाया

cg news in hindi chhattisgarh news update Maa Madwarani temple छत्तीसगढ़ मां मड़वारानी मंदिर cg news update CG News Chhattisgarh news today cg news today कोरबा Chhattisgarh News