अफेयर के शक में पत्नी और 3 बेटियों को मार डाला...4 बार उम्र कैद की सजा

Affair suspicion wife 3 daughters murder four times life imprisonment :आधीरात में हत्यारा देशराज उठा। घर में रखे फावड़े से पत्नी और तीनों बेटियों पर वार कर दिया, जिससे चारों ने मौके पर दम तोड़ दिया था।

author-image
Marut raj
New Update
Affair suspicion wife 3 daughters murder four times life imprisonment the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Wife murders 3 daughters on suspicion of affair, sentenced to life imprisonment 4 times :  छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पति ने अपनी पत्नी और 3 बेटियों को फावड़े से मार डाला हत्यारे ने अफेयर के शक में वारदात को अंजाम दिया। अब कोर्ट ने हत्यारे को चारों हत्याओं के केस में 4 बार उम्र कैद की सजा सुनाई है। वारदात बलौदा थाना क्षेत्र के देवरी गांव की है।


ये खबर भी पढ़ें... चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा

दस साल से करा रहा था मानसिक बीमारी का इलाज

जानकारी के अनुसार हत्यारे का नाम देशराज कश्यप (49) है। मरने वालों में पत्नी मोंगरा बाई (40) और 3 बेटियां पूजा (16), भाग्य लक्ष्मी (10) और याचना (6) शामिल है। हत्यारा पिछले 10 साल से मानसिक बीमारी का इलाज करवा रहा था। घटना वाले दिन यानी 31 जुलाई 2023 को वह घर लौटा था। रात में खाना खाने के बाद मां और तीनों बेटियां कमरे में सो रही थी। आधीरात में हत्यारा देशराज उठा। घर में रखे फावड़े से पत्नी और तीनों बेटियों पर वार कर दिया, जिससे चारों ने मौके पर दम तोड़ दिया।


ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़ में प्रियंका चोपड़ा... प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आईं

घर में चारों तरफ खून ही खून फैला था

पड़ोसियों ने 1 और 2 अगस्त को दिनभर परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं देखा। ऐसे में उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खुलवाया।

घर के अंदर पत्नी मोंगरा बाई और तीनों बेटियों के शव पड़े थे। कमरे और घर में खून ही खून फैला हुआ था। एक लाश दरवाजे के पास पड़ी थी। बेटी की लाश जमीन पर थी। पुलिस 2 अगस्त को ही आरोपी को बलौदा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था।


ये खबर भी पढ़ें... भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED का समन, शराब घोटाले में होना होगा 15 मार्च को पेश

लोक अभियोजक संदीप सिंह बनाफर के अनुसार जांच में सामने आया था कि हत्या का कारण पत्नी पर चरित्र शंका थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने चारों हत्याओं के लिए अलग-अलग 4 बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।


ये खबर भी पढ़ें... मुस्लिम दुकानदार ने नाबालिग को दिखाया प्राइवेट पार्ट, मस्जिद घेरी...

CG News Janjgir-Champa News जांजगीर-चांपा न्यूज बिलासपुर हाईकोर्ट chhattisgarh crime news chhattisgarh crime cg news in hindi बिलासपुर हाईकोर्ट न्यूज cg news hindi cg news today cg news live news cg news live