/sootr/media/media_files/2024/12/10/FsXi5shVjn0B7dbVTrgX.jpg)
Symbolic internet image.
Agniveer recruitment rally Raigarh candidate died : अग्निवीर भर्ती रैली के संबंध में बड़ी खबर सामने आ रही है। रायगढ़ के बोईरदादर स्टेडियम में एक अभ्यर्थी की मौत होने का मामला सामने आ रहा है। युवक ने 1600 मीटर की दौड़ पूरी कर ली थी। इसके बाद यह हादसा हो गया।
बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी
बायोमेट्रिक लगाने से पहले वह अचानक मैदान में गिरा
अग्निवीर भर्ती रैली से जुड़े सेना के आयोजकों के अनुसार सोमवार 9 दिसंबर 2024 को अभनपुर के रहने वाले मनोज कुमार साहू (20) पिता अनिल कुमार साहू आर्मी भर्ती केंद्र स्टेडियम रायगढ़ में शामिल हुए थे। उन्होंने पहले चरण में 1600 मीटर की दौड़ सफलता पूर्वक पूरी कर ली थी। पहला चरण पूरा करने के तत्काल बाद अगले चरण में बायोमेट्रिक लगाने से पहले वह अचानक मैदान में गिर गया।
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
Pushpa 2 को अपनों ने लूटा... पैसों से भरे बक्से लेकर हुए फरार
ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल लगातार कम हो रहा था
मनोज को तत्काल स्टेडियम में मौजूद जिला स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने चेक किया। इसमें डॉक्टर्स ने पाया कि उसे सांस लेने में काफी दिक्क्त हो रही थी। अभ्यर्थी का SPO2 ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल लगातार कम हो रहा था। इसके चलते उसे तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय, रायगढ़ रेफर किया गया। अभ्यर्थी बेहोश अवस्था में लाया गया था। उसे इन्ट्यूबेट एवं स्टेबल करते हुए हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ भेजा गया।
अभ्यर्थी की स्थिति अति गंभीर होने के कारण दिनांक रात 11:35 बजे उसने दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्वेच्छानुदान से भी 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात सामने आई है।
रानू साहू के कारनामों से 7000 पेज भर गए, DMF घोटाले में बड़ा माल बनाया