/sootr/media/media_files/2025/01/25/1Y0zdqSyGvL4GWo4x6s5.jpg)
रायपुर एम्स से लगातार शिकायतें आ रही हैं। पहले यहां स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग की खबर सामने आई और अब महिला मरीज के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला सामने आया है। रायपुर एम्स के डॉक्टर पर आरोप है कि उसने महिला मरीज के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट किया। इतना ही नहीं डॉक्टर से अस्पताल में ड्यूटी देने वाली मभीला डॉक्टर्स व नर्स भी परेशान हैं। डॉक्टर महिलाओं के साथ ड्यूटी के दौरान अश्लील बातें करता है।
IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी
महिला मरीज को इलाज के बहाने किया बैड टच
AIIMS के PMR डिपार्टमेंट के डॉ अमोल बी खडे एसोसिएट प्रोफेसर ने महिला मरीज को बैड टच किया। पीड़ित महिला की शिकायत के बाद एम्स प्रबंधन ने इंटरनल जांच कमेटी बनाई। कमेटी की रिपोर्ट में भी एसोसिएट प्रोफेसर अमोल दोषी पाया गया। इसके बावजूद भी डॉक्टर के खिलाफ एम्स प्रबंधन ने कोई एक्शन नहीं लिया है।
श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस हो रही लीक, कलेक्टर ने भेजा नोटिस
पीड़िता ने प्रबंधन को अपनी शिकायत में बताया कि, अर्थराइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित है। जिसके इलाज के लिए वो जनवरी 2022 से AIIMS के PMR डिपार्टमेंट में इलाज करवा रही थी। तभी डॉ अमोल बी खडे एसोसिएट प्रोफेसर की ओपीडी में इलाज करवाने के लिए गई। इस दौरान डॉक्टर अमोल ने उनके साथ गंदी हरकत की। आगे पीड़िता ने बताया कि, डॉक्टर ने गलत तरीके से सीने में हाथ लगाया। जिसके बाद उन्होंने PMR डिपार्टमेंट में जाना बंद कर दिया।
BJP की पहली लिस्ट आज जारी करने के लिए बड़ी बैठक, छत्तीसगढ़ प्रभारी आए
प्राइवेट बात पूछकर कमेंट किया
पीड़िता का आरोप है कि, उनके साथ डॉक्टर ने इलाज के दौरान प्राइवेट बातचीत किया। फिर पारिवारिक बातों को जानकर उस पर कमेंट करने लगे। पीड़िता का कहना है कि डॉक्टर इस तरह की हरकत दूसरी महिलाओं के साथ न करें। उन्होंने इस मामले की 10 दिसंबर 2024 को शिकायत करते हुए एक्शन लेने मांग की।
हसीन चेहरों के काले कारनामे,कलिंगा यूनिवर्सिटी हॉस्टल से भी 3 गिरफ्तार