अंबिकापुर रोड एक्सीडेंट : घने कोहरे ने ली रायपुर के 5 दोस्तों की जान

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से दर्दनाक हादसा सामने आ रहा है। यहां ट्रक और कार की आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई। एक्सीडेंट में कार सवार 5 दोस्तों की मौत हो गई।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
in ambikapur Truck hits car peoples killed the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ambikapur road accident : अंबिकापुर से दर्दनाक सड़क हादसा सामने आ रहा है। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार घटना उदयपुर नेशनल हाइवे स्थित गुमगा के पास की है। ट्रक ने कार को सामने से इतनी जोर की टक्कर मारी की कार की परखच्चे उड़ गए । कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने आस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा दिया। कटर मशीन से कार को काटकर शव बाहर निकाले गए।

सूरजपुर कांड : हेड काॅन्स्टेबल के परिवार की हत्या में सिपाही था शामिल

मित्तल-जिंदल स्टील के अफसर दबे पांव आए नगरनार प्लांट, बेचने की तैयारी

रायपुर के रहने वाले थे पांचों दोस्त 

जानकारी के अनुसार कार में सवार पांचों दोस्त राजधानी रायपुर के रहने वाले थे। ये लोग रायपुर से सरगुजा की ओर जा रहे थे। मृतकों में दिनेश साहू, संजीव और राहुल के नाम सामने आए हैं। दो अन्य की जानकारी पुलिस जुटा रही है।

एयरबैग खुलने के बाद भी जान नहीं बची

बताया जा रहा है कि नेशनल हाइवे पर घना कोहरा छाया हुआ था। कोहरे के कारण कार चालक सामने से आ रहे ट्रक को देख नहीं पाया और हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार के सभी एयरबैग खुल गए, लेकिन किसी की जान नहीं बच सकी।

 

मासूम नहीं लुटेरी हैं हसीना, 15 सेकंड में मोबाइल लेकर छूमंतर, देखें...

CBI टीम ने रिश्वत लेकर भाग रहे CGST के अफसरोंं को दौड लगा कर दबोचा

4 people died in the accident Accident अंबिकापुर न्यूज cg news update Ambikapur News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh रायपुर न्यूज cg news in hindi chhattisgarh news in hindi ambikapur chhattisgarh news update cg news hindi Car accident Raipur News CG News Ambikapur News in Hindi cg news today Chhattisgarh News