CBI टीम ने रिश्वत लेकर भाग रहे CGST के अफसरोंं को दौड लगा कर दबोचा

छत्तीसगढ़ में सीबीआई ने एक बार फिर सेंट्रल गवर्नमेंट के अफसरों पर कार्रवाई की है। इस बार सेंट्रल जीएसटी के अफसर रिश्वत लेते पकड़े गए हैं। इससे पहले डाक विभाग के दो अफसरों को रिश्वत लेते पकड़ा गया था।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Raipur CBI arrested two Central GST officers for taking bribe the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CBI arrested two Central GST officers : छत्तीसगढ़ में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई टीम ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर ( सीजीएसटी ) के दो अफसरों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ये लोग दवा कारोबारी से 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रहे थे। सीबीआई की टीम देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।

जीएसटी सेटलमेंट के नाम पर ले रहे थे रिश्वत

जानकारी के अनुसार रायपुर में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इलोंका ​मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक सीबीआई की जद में आई हैं। ये दोनों ही अफसर जीएसटी की राशि में गड़बड़ी की सेटलमेंट करने के नाम पर पैसे ले रहे थे। रिश्वत की रकम में पेनल्टी से बचाए जाने की बात कही गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दवा कारोबारी राहुल वर्मा को मिंज और मलिक ने 3 लाख रुपए की ​पेनल्टी का डर दिखाया था। इस पेनल्टी को सेटल करने के लिए इन्होंने दवा कारोबारी से पहले 75 हजार रुपए मांगे थे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में ऐसा पहला मौका है, जब सीजीएसटी अफसरों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। 

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

जिस जमीन पर बसी थी कॉलोनी , वहीं उगा दी पटवारियों ने धान की फसल

 डाक विभाग के दो अफसर भी पकड़े जा चुके हैं

CBI की टीम ने डाक विभाग उप-मंडल निरीक्षक (डाक) कार्यालय के मेल ओवरसियर राजेश पटेल और उप-मंडल निरीक्षक ( एसडीआईपी ) विनीता मानिकपुरी को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी रिश्वत केस में की गई थी।

उप-मंडल निरीक्षक (डाक) कार्यालय के मेल ओवरसियर राजेश पटेल और उप-मंडल निरीक्षक (एसडीआईपी) विनीता मानिकपुरी डाक विभाग के बलौदा बाजार में पदस्थ थे। इन्होंने इसी साल अक्टूबर की 22 तारीख को देवसुंदरा पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान उन्हें शाखा पोस्ट मास्टर की ओर से कुछ गलती मिली थी। इसके बाद उन्हें MO ने 11 नवंबर 2024 को एसडीआईपी, डाक विभाग बलौदा बाजार ऑफिस में बुलाया गया था।

CG BREAKING : CA ने तहसीलदार को बीच बाजार मारा थप्पड़, देखें वीडियो

SC में खुली अनवर ढेबर की पोल, फर्जी मेडिकल रिपोर्ट पर HC से ली थी बेल

 

यहां पर एमओ और एसडीआईपी ने शाखा पोस्ट मास्टर से कथित तौर पर पैसे की मांग की थी। उनसे मामले को निपटाने के एवज में 60 हजार रुपए तथा निरीक्षण के दौरान पाई गई गलती पर कार्रवाई न करने के बदले में 60 हजार रुपए की मांग की गई थी। इस दौरान शिकायतकर्ता के अनुरोध पर MO ने 60 हजार रुपए किश्तों में देने की अनुमति दे दी थी। इसके तहत पहली किश्त में 40 हजार रुपए तथा बाद में 20 हजार रुपए देना तय किया गया था।

एसडीआईपी ने भी MO द्वारा मांगी गई रकम का समर्थन किया था। इन दोनों ने ही शाखा पोस्ट मास्टर को आश्वासन दिया कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। सीबीआई ने शिकायत मिलने पर शनिवार 23 नवंबर 2024 को मेल ओवरसियर को शिकायतकर्ता से 37 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया था।

 

FAQ

सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में किसे रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है ?
सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के दो अफसरों, सुपरिंटेंडेंट इलोंका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
ये अफसर किस मामले में रिश्वत ले रहे थे ?
ये अफसर जीएसटी सेटलमेंट के नाम पर दवा कारोबारी से रिश्वत ले रहे थे। उन्होंने कारोबारी से 60 हजार रुपए की रिश्वत ली थी, जबकि पहले 75 हजार रुपए की मांग की गई थी, जिससे पेनल्टी की रकम को सेटल करने की बात की गई थी।
यह घटना छत्तीसगढ़ में कितनी महत्वपूर्ण है ?
यह घटना छत्तीसगढ़ में पहली बार हुई है, जब सीजीएसटी के अफसरों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

 

cg news in hindi Bribe CGST Chhattisgarh CBI Raids cg news hindi cg news update छत्तीसगढ़ सीबीआई छापा Raipur News CBI action on bribe CG News cg news today छत्तीसगढ़ न्यूज रिश्वत सीबीआई