अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से एम्बुलेंस चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से संजीवनी 108 एम्बुलेंस (क्रमांक सीजी 02-6563) चोरी हो गई है। यह घटना अस्पताल परिसर में हुई और प्रबंधन को इसकी जानकारी तक नहीं मिली।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Ambulance stolen from Ambikapur Medical College the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां संजीवनी 108 एम्बुलेंस चोरी हो गई। चोरों ने परिसर में खड़ी एम्बुलेंस (क्रमांक सीजी 02-6563) को चुरा लिया, और अस्पताल प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस घटना ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें... खराब रास्ते और कीचड़ में फंसी एंबुलेंस, वक्त पर इलाज नहीं मिलने से महिला की मौत

84 लाख का खर्च, फिर भी लचर सुरक्षा

अस्पताल प्रबंधन सुरक्षा पर हर साल 84 लाख रुपये खर्च करता है, जिसमें 60 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। ये गार्ड निजी कंपनी सीडीओ के माध्यम से नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें कलेक्टर दर पर 10,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाता है। इसके बावजूद, परिसर में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। पहले बाइक और उपकरणों के तार चोरी होने की शिकायतें सामने आती थीं, लेकिन इस बार चोरों ने पूरी एम्बुलेंस ही चुरा ली।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में VVIP कल्चर की मार, ट्रैफिक जाम में फंसी रही एंबुलेंस, जोखिम में मरीजों की जान

कंपनी की लापरवाही आई सामने

संजीवनी 108 एम्बुलेंस का संचालन करने वाली निजी कंपनी के सरगुजा प्रभारी डीएम संदीप यादव ने बताया कि 13 से 16 जुलाई के बीच कंपनी ईएमटी-पायलट भर्ती शिविर में व्यस्त थी। इस दौरान नकीपुरिया वार्ड के बाहर खड़ी एम्बुलेंस चोरी हो गई। 17 जुलाई को कंपनी को चोरी का पता चला, जिसके बाद मणिपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन चोरी का सटीक समय और तारीख अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

ये खबर भी पढ़ें... NMC सर्वे की कमी दूर नहीं कर पाया मैनेजमेंट, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज की मान्यता पर खतरा

पुलिस जांच में जुटी

एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि मणिपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर चोरों का पता लगाने की कोशिश जारी है। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... मेकाहारा में 90 करोड़ की मशीनें बेकार, जून में 52 मौतें, 133 मरीज बिना बताए गए

जिले में 17 एम्बुलेंस, फिर भी संचालन में चुनौतियां

जिले में संजीवनी 108 की 17 एम्बुलेंस उपलब्ध हैं, जिनका संचालन जरूरत के हिसाब से किया जाता है। लेकिन इस घटना ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी, बल्कि आपातकालीन सेवाओं के प्रबंधन पर भी सवाल उठाए हैं।यह घटना अस्पताल प्रशासन और निजी कंपनी की लापरवाही को उजागर करती है, जिसके चलते मरीजों की जान बचाने वाली महत्वपूर्ण सेवा पर सवाल उठ रहे हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

अंबिकापुर एम्बुलेंस चोरी | संजीवनी 108 चोरी अंबिकापुर | मेडिकल कॉलेज सुरक्षा | छत्तीसगढ़ एम्बुलेंस गायब | अंबिकापुर अस्पताल सुरक्षा 

अंबिकापुर एम्बुलेंस चोरी संजीवनी 108 चोरी अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज सुरक्षा छत्तीसगढ़ एम्बुलेंस गायब अंबिकापुर अस्पताल सुरक्षा