/sootr/media/media_files/2025/06/25/amit-jogi-arrested-ajit-jogi-statue-controversy-chattisgarh-the-sootr-2025-06-25-16-10-15.jpg)
Amit Jogi Arrested: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अमित जोगी को आज पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वे ज्योतिपुर तिराहे पर धरना दे रहे थे। यह धरना दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा चोरी के विरोध में आयोजित किया गया था। अमित जोगी के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी धरना स्थल पर मौजूद थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है।
ये खबर भी पढ़ें... अमित जोगी की घर वापसी कराएंगे सचिन पायलट
धरना का कारण
धरना का आयोजन इसलिए किया गया था क्योंकि कुछ दिन पहले स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रतिमा अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा उसके स्थान से हटा दी गई थी। इस घटना को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और उनके समर्थकों में भारी आक्रोश था। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन इस गंभीर मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है और दोषियों की अब तक पहचान नहीं की गई है।
धरना स्थल पर भारी भीड़
धरना स्थल पर पार्टी के कई नेता मौजूद रहे, जिनमें पूर्व विधायक डॉ. के.के. ध्रुव भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
ये खबर भी पढ़ें... अमित जोगी का 1 जुलाई से आमरण अनशन, कांग्रेस का 18 जून को धरना प्रदर्शन
पुलिस ने 1173 लोगों को किया गिरफ्तार
एसडीओपी दीपक मिश्रा ने जानकारी दी कि धरना स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में 1173 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें अमित जोगी भी शामिल हैं। सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 172 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अमित जोगी का आरोप
धरना स्थल से हटाए जाने से पहले अमित जोगी ने मीडिया से कहा, “हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने हमारी मांगों को नजरअंदाज कर दिया। स्वर्गीय अजीत जोगी छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं, उनकी प्रतिमा का अपमान पूरे राज्य का अपमान है। जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”
आगे की रणनीति
जनता कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वे राज्यभर में आंदोलन तेज करेंगे। पार्टी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच और प्रतिमा की पुनः स्थापना की भी मांग की है।
अमित जोगी गिरफ्तार | अजीत जोगी प्रतिमा विवाद | अमित जोगी और समर्थक गिरफ्तार | police arrested amit jogi | gaurela pendra news
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧