अमित जोगी की घर वापसी कराएंगे सचिन पायलट

Chhattisgarh Municiple Election : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में जीत दिलाने के लिए सचिन पायलट ने तगड़ा प्लान बनाया है। कांग्रेस बागी नेताओं की घर वापसी कराने जा रही है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Sachin Pilot bring back amit jogi old friend home
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Municiple Election : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में जीत दिलाने के लिए सचिन पायलट ने तगड़ा प्लान बनाया है। कांग्रेस बागी नेताओं की घर वापसी कराने जा रही है। इसके लिए कांग्रेस ने एक लिस्ट तैयार किया है। इसमें सचिन पायलट के पुराने दोस्त के नाम की भी चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जोगी परिवार जल्द ही कांग्रेस वापसी करने वाली है। अमित जोगी और सचिन पायलट एक ही काॅलेज के स्टूडेंट थे। सचिन पायलट अमित जोगी के सीनियर थे।

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

जिन्होने दिया धोखा, वो कर रहे घर वापसी

विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ में कई नेताओं ने पार्टी में भितरघात किया। इसके साथ ही कई दिग्गज नेता पार्टी को त्याग पत्र थमाकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। पंच से लेकर कांग्रेस के कई कद्दावार नेताओं ने पार्टी छोड़ दी थी। बता दें कि इनमें से कुछ अभी बीजेपी के विधायक तो कोई सांसद है। बताया जा रहा है कि यही नेता अब घर वापसी करेंगे। 

275 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन वालीं 2 फर्जी कंपनियां रायपुर में पकड़ीं

अब मांग रहे माफ़ी

बागी होकर चुनाव लड़ने वाले नेता और पार्टी में भितरघात करने वाले नेता अब कांग्रेस से माफी मांग रहे हैं। इन सभी की घरवापसी कराने के लिए कांग्रेस बागियों और भितरघातियों की घर वापसी के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत 7 नेताओं को जिम्मेदारी दी है।

नक्सलियों के गढ़ में अमित शाह ने महुआ के पेड़ के नीचे लगाई चौपाल

FAQ

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस ने बागी नेताओं की घर वापसी के लिए किस नेता को जिम्मेदारी सौंपी है?
कांग्रेस ने बागी नेताओं की घर वापसी के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत 7 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
कांग्रेस पार्टी छोड़कर गए कौन से परिवार की वापसी की चर्चा हो रही है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जोगी परिवार के जल्द ही कांग्रेस में वापसी करने की चर्चा हो रही है।
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को अब पार्टी में वापसी के लिए क्या करना पड़ रहा है?
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को अब पार्टी में वापसी के लिए माफी मांगनी पड़ रही है।

विष्णु सरकार के 51 अफसरों पर भ्रष्टाचार के दाग, इनमें IAS- IFS शामिल

Sachin Pilot Chhattisgarh Congress JCCJ President Amit Jogi Amit Jogi अमित जोगी JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी Congress leader Sachin Pilot JCCJ JCCJ Party