Chhattisgarh Municiple Election : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में जीत दिलाने के लिए सचिन पायलट ने तगड़ा प्लान बनाया है। कांग्रेस बागी नेताओं की घर वापसी कराने जा रही है।
Chhattisgarh Municiple Election :छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में जीत दिलाने के लिए सचिन पायलट ने तगड़ा प्लान बनाया है। कांग्रेस बागी नेताओं की घर वापसी कराने जा रही है। इसके लिए कांग्रेस ने एक लिस्ट तैयार किया है। इसमें सचिन पायलट के पुराने दोस्त के नाम की भी चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जोगी परिवार जल्द ही कांग्रेस वापसी करने वाली है। अमित जोगी और सचिन पायलट एक ही काॅलेज के स्टूडेंट थे। सचिन पायलट अमित जोगी के सीनियर थे।
विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ में कई नेताओं ने पार्टी में भितरघात किया। इसके साथ ही कई दिग्गज नेता पार्टी को त्याग पत्र थमाकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। पंच से लेकर कांग्रेस के कई कद्दावार नेताओं ने पार्टी छोड़ दी थी। बता दें कि इनमें से कुछ अभी बीजेपी के विधायक तो कोई सांसद है। बताया जा रहा है कि यही नेता अब घर वापसी करेंगे।
बागी होकर चुनाव लड़ने वाले नेता और पार्टी में भितरघात करने वाले नेता अब कांग्रेस से माफी मांग रहे हैं। इन सभी की घरवापसी कराने के लिए कांग्रेस बागियों और भितरघातियों की घर वापसी के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत 7 नेताओं को जिम्मेदारी दी है।
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस ने बागी नेताओं की घर वापसी के लिए किस नेता को जिम्मेदारी सौंपी है?
कांग्रेस ने बागी नेताओं की घर वापसी के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत 7 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
कांग्रेस पार्टी छोड़कर गए कौन से परिवार की वापसी की चर्चा हो रही है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जोगी परिवार के जल्द ही कांग्रेस में वापसी करने की चर्चा हो रही है।
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को अब पार्टी में वापसी के लिए क्या करना पड़ रहा है?
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को अब पार्टी में वापसी के लिए माफी मांगनी पड़ रही है।