अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर को सरकारी जमीन खाली करने की चेतावनी, जानें वजह

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत अपोलो हॉस्पिटल में इलाज बंद कर दिया गया है। BJP विधायक ने प्रबंधन से कहा कि जब शासकीय योजनाएं इस अस्पताल में लागू नहीं हो सकती तो सरकारी जमीन पर बने अपोलो अस्पताल को भी जगह खाली कर देनी चाहिए। 

author-image
Marut raj
New Update
Apollo Multi Specialty Hospital Bilaspur Beltara MLA Sushant Shukla the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Apollo Multi Specialty Hospital Bilaspur : अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के खिलाफ बीजेपी विधायक की ओर से मोर्चा खोले जाने का मामला सामने आ रहा है। विधायक का आरोप है कि बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े इस प्राइवेट हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना से मरीजों का इलाज ही नहीं किया जा रहा है।

कारोबारियों पर दोहरी मार...अब जीएसटी पर भी GST की तैयारी

90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई

मरीजों की शिकायत पर अस्पताल पहुंचे 

डायलिसिस बंद करने से परेशान मरीज और उनके परिजनों ने बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला से शिकायत की थी। उन्हें बताया गया था कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत अपोलो हॉस्पिटल में इलाज बंद कर दिया गया है। विधायक ने प्रबंधन से कहा कि जब शासकीय योजनाएं इस अस्पताल में लागू नहीं हो सकती तो सरकारी जमीन पर बने अपोलो अस्पताल को भी जगह खाली कर देनी चाहिए। 

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में सीधे चुने जाएंगे महापौर,नगर पालिका अध्यक्ष

शासन ने पांच साल से नहीं किया भुगतान

अपोलो अस्पताल प्रबंधन की ओर से विधायक को बताया गया कि आयुष्मान योजना के तहत पिछले पांच साल से किए गए इलाज का फंड उन्हें नहीं मिला है, जिसकी वजह से शासन से करोड़ों रुपए बकाया है। इस पर विधायक शुक्ला ने कहा कि मुझसे पहले भी यहां विधायक, सांसद रहे हैं।

यहां के सांसद अब डिप्टी सीएम बन चुके हैं। केंद्रीय मंत्री भी बिलासपुर जिले से हैं, आप लोगों को पत्राचार कर या व्यक्तिगत मुलाकात कर अपनी परेशानियों से अवगत करवाना चाहिए। विधायक शुक्ला ने कहा कि अपोलो अस्पताल प्रबंधन द्वारा आयुष्मान योजना के तहत इलाज की सुविधा नहीं देने की शिकायतें मिल रही थीं।  अब आयुष्मान के तहत डायलिसिस जैसी सुविधा को भी बंद कर दिया गया है। इस पर आपत्ति दर्ज की गई है।

राजधानी रायपुर के इन मेडिकल स्टोर्स पर बेची जा रही थीं नशीली दवाइयां

 

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News बिलासपुर न्यूज अपोलो अस्पताल बिलासपुर अपोलो अस्पताल cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today