बंद होगा आत्मानंद स्कूल ! बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं...

Swami Atmanand School : आत्मानंद स्कूल की स्थित अब बद से बत्तर होती जा रही है। पहले तो स्कूल में चॉक तक खरीदने के लिए फंड नहीं था अब एक नई मुसीबत गले पड़ गई है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Atmanand School closed no teachers teach children
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Swami Atmanand School Raipur : आत्मानंद स्कूल की स्थित अब बद से बत्तर होती जा रही है। पहले तो स्कूल में चॉक तक खरीदने के लिए फंड नहीं था अब एक नई मुसीबत गले पड़ गई है। स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं है। राजधानी रायपुर में स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों में सालभर में भी शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई। इस वजह से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

स्वामी आत्मानंद स्कूल का हाल-बेहाल... चॉक-डस्टर खरीदने के भी पैसे नहीं

 

आत्मानंद स्कूल में फिजिक्स, कैमिस्ट्री के शिक्षक ही नहीं

शिक्षकों की भर्ती नहीं होने का सबसे अधिक नुकसान 11वीं, 12वीं के बच्चों को उठाना पड़ रहा है। दरअसल, अधिकतर आत्मानंद स्कूल में गणित, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, इतिहास जैसे प्रमुख विषयों के शिक्षक नहीं हैं। इस वजह से बच्चों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कत हो रही है। इससे भी बुरी स्थिति में वह स्कूल हैं, जो पिछले साल ही खुले हैं। इन पांच स्कूलों में तो आधे से भी कम शिक्षक हैं। शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। 

स्वामी आत्मानंद स्कूल के शिक्षक की हैवानियत, बच्चों पर बरसाए डंडे

बेटे को स्कूल के लिए 20 किमी आना-जाना पड़ता था, वेल्डर पिता ने जुगाड़ से बना दी ई-साइकिल


क्यों नहीं हो रही शिक्षकों की नियुक्ति

दरअसल, आत्मानंद स्कूल के 27 विद्यालयों में 71 पदों पर शिक्षकों की भर्ती निकली थी। इसके लिए पिछले साल सितंबर में आवेदन मंगाए गए थे। पीजी, यूजी व बारहवीं के नंबरों के आधार पर मेरिट तैयार होनी थी। लेकिन, विधानसभा चुनाव के कारण भर्तियां प्रभावित हो गईं। इसके बाद लोकसभा चुनाव के कारण दोबारा से भर्ती अटक गई। अब सालभर होने को आया, पर स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई।

स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चे ने बोला 'जय श्री राम' तो प्रिंसिपल ने दी सजा... ABVP ने गेट पर जड़ दिया ताला

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Swami Atmanand School छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल Swami Atmanand School Chhattisgarh Swami Atmanand School आत्मानंद स्कूल स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षकों की भर्ती स्वामी आत्मानंद स्कूल रायपुर Raipur आत्मानंद स्कूलों में भर्तियां