छत्तीसगढ़ के अतुल गोलछा बने IFS अधिकारी, ऑल इंडिया में 27वां रैंक

छत्तीसगढ़ के धमतरी के अतुल गोलछा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने आल इंडिया में 27वां रैंक प्राप्त किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Atul Golcha of dhamtari becomes IFS officer 27th rank in All India the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के धमतरी के अतुल गोलछा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने आल इंडिया में 27वां रैंक प्राप्त कर भारतीय वन सेवा (IFS) में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। अतुल ने दिल्ली में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की और लगातार 8 साल की कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से पूरा धमतरी क्षेत्र गौरवान्वित है।

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

सफलता की खबर फैलते ही स्थानीय नागरिक और जनप्रतिनिधि उनके घर बधाई देने पहुंच रहे हैं। क्षेत्र के विधायक ने भी अतुल की इस उपलब्धि की सराहना की है। अतुल की यह सफलता छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।

ये खबर भी पढ़िए...5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी... 1680 करोड़ रुपए लागत

8 साल से कर रहे थे मेहनत

अतुल जिले नगरी नगर पंचायत के रहने वाले हैं। अतुल गोलछा के चाचा मनीष जैन ने बताया कि अतुल गोलछा ने अपनी प्राइमरी शिक्षा नगरी के प्रोविडेंस स्कूल, डीपीएस भिलाई ,फिर बीटेक-एमटेक करने के बाद दिल्ली में रहकर पढ़ाई की। 8 साल की कड़ी मेहनत रंग लाई है। वे चार भाई हैं। दो भाई दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और दो भाई नगरी में कारोबार संभालते हैं। कई बार आधा प्रतिशत तो एक प्रतिशत से चूक गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी।

ये खबर भी पढ़िए...साल्वेंट प्लांट से 25 लाख की लूट, संचालक पर किया जानलेवा हमला

FAQ

अतुल गोलछा को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की किस सेवा में स्थान प्राप्त हुआ और उनका आल इंडिया रैंक क्या है?
अतुल गोलछा को भारतीय वन सेवा (IFS) में स्थान मिला है और उन्होंने ऑल इंडिया में 27वां रैंक प्राप्त किया है।
अतुल गोलछा की पढ़ाई और तैयारी से जुड़ी मुख्य बातें क्या हैं?
अतुल ने प्रोविडेंस स्कूल नगरी और डीपीएस भिलाई से स्कूली शिक्षा ली, फिर बीटेक-एमटेक किया और दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी की। वे लगातार 8 साल से तैयारी कर रहे थे।
अतुल की सफलता का क्षेत्र में क्या प्रभाव पड़ा?
अतुल की सफलता से धमतरी क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और विधायक उनके घर बधाई देने पहुंचे। उनकी सफलता छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।

ये खबर भी पढ़िए...करोड़ों की जमीन धोखाधड़ी के आरोपी भूमाफिया चंपू अजमेरा ने खरीदी लग्जरी वैन, दिल्ली भेज उसमें पलंग, टीवी लगवाए

IFS officer | IFS अधिकारी | छत्तीसगढ़ | CG News | cg news today | cg news update | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update | धमतरी की खबर | धमतरी न्यूज

धमतरी न्यूज धमतरी की खबर धमतरी chhattisgarh news update Chhattisgarh news today Chhattisgarh News cg news update cg news today CG News छत्तीसगढ़ IFS अधिकारी IFS officer IFS