/sootr/media/media_files/2025/05/21/PYK8hDrb63LWvfYSkXWL.jpg)
छत्तीसगढ़ के धमतरी के अतुल गोलछा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने आल इंडिया में 27वां रैंक प्राप्त कर भारतीय वन सेवा (IFS) में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। अतुल ने दिल्ली में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की और लगातार 8 साल की कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से पूरा धमतरी क्षेत्र गौरवान्वित है।
ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर
सफलता की खबर फैलते ही स्थानीय नागरिक और जनप्रतिनिधि उनके घर बधाई देने पहुंच रहे हैं। क्षेत्र के विधायक ने भी अतुल की इस उपलब्धि की सराहना की है। अतुल की यह सफलता छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।
ये खबर भी पढ़िए...5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी... 1680 करोड़ रुपए लागत
8 साल से कर रहे थे मेहनत
अतुल जिले नगरी नगर पंचायत के रहने वाले हैं। अतुल गोलछा के चाचा मनीष जैन ने बताया कि अतुल गोलछा ने अपनी प्राइमरी शिक्षा नगरी के प्रोविडेंस स्कूल, डीपीएस भिलाई ,फिर बीटेक-एमटेक करने के बाद दिल्ली में रहकर पढ़ाई की। 8 साल की कड़ी मेहनत रंग लाई है। वे चार भाई हैं। दो भाई दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और दो भाई नगरी में कारोबार संभालते हैं। कई बार आधा प्रतिशत तो एक प्रतिशत से चूक गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी।
ये खबर भी पढ़िए...साल्वेंट प्लांट से 25 लाख की लूट, संचालक पर किया जानलेवा हमला
FAQ
IFS officer | IFS अधिकारी | छत्तीसगढ़ | CG News | cg news today | cg news update | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update | धमतरी की खबर | धमतरी न्यूज