वित्तमंत्री OP चौधरी अंतरराज्यीय गैंगस्टर माफिया के सरगना, बैज के बाेल

वित्तमंत्री ओपी चौधरी को लेकर बड़ा मामला सामने आ रहा है। प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आए चौधरी को छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहे अंतरराज्यीय गैंगस्टर माफिया के सरगना बताया गया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Baij said Finance Minister OP Choudhary kingpin interstate gangster mafia

SYMBOLIC INTERNET IMAGE

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी को लेकर बड़ा मामला सामने आ रहा है। प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आए चौधरी को छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहे अंतरराज्यीय गैंगस्टर माफिया के सरगना बताया गया है। यह आरोप लगाया है कांग्रेस ने। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में यह आरोप लगाए हैं। 

ठंड का हुआ The End ! मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने फिर से चौंकाया

रायगढ़ में रेत माफिया सक्रिय


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि वित्तमंत्री ओपी चौधरी के गृहक्षेत्र रायगढ़ में रेत माफिया सक्रिय है। उनके क्षेत्र में क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं। इन सब बातों को जोड़ते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि कहीं अंतरराज्यीय गैंगस्टर माफिया के सरगना वित्त मंत्री ओपी चौधरी तो नहीं हैं।

हालांकि, इस संबंध में मंत्री ओपी चौधरी की ओर से सीधे कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

मेकाहारा अस्पताल को कांग्रेस ने बताया बीमारू


छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मेकाहारा सरकारी अस्पताल की तारीफ की है। एक दिन बाद अब कांग्रेस उसी अस्पताल को बीमारू बता रही है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सिंहदेव की पोस्ट को पार्टी लाइन से अलग बताकर उसे उनका व्यक्तिगत आकलन बताया है।

दरअसल, बीजेपी सरकार ने सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल में 700 बेड की नई बिल्डिंग के निर्माण का टेंडर जारी किया है। इसका भूमिपूजन टीएस सिंहदेव ने साल 2023 में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए किया था। टीएस सिंहदेव ने लिखा कि, उन्हें इस बात का दुख है कि अस्पताल की नई बिल्डिंग का काम उनके शासनकाल में नहीं हो पाया।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

देखें पीसीसी चीफ बैज ने क्या कहा....

FAQ

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी पर क्या आरोप लगाए हैं?
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वित्तमंत्री ओपी चौधरी अंतरराज्यीय गैंगस्टर माफिया के सरगना हो सकते हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने उनके गृहक्षेत्र रायगढ़ में रेत माफिया के सक्रिय होने और बढ़ते अपराधों को लेकर यह बयान दिया है।
मेकाहारा अस्पताल को लेकर कांग्रेस और टीएस सिंहदेव के बीच क्या विरोधाभास सामने आया है?
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मेकाहारा अस्पताल की तारीफ की थी। इसके विपरीत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने उसी अस्पताल को "बीमारू" बताया। उन्होंने सिंहदेव की पोस्ट को पार्टी लाइन से अलग और उनका व्यक्तिगत आकलन बताया।

 

 

भूपेश पर विष्णु सरकार मेहरबान, ठंडे बस्ते में भ्रष्टाचार की फाइलें

cg news in hindi Chhattisgarh Finance Minister OP Choudhary Chhattisgarh BJP Chhattisgarh Minister OP Choudhary cg news update Chhattisgarh politics CG News cg news today Chhattisgarh Politics News op choudhary cg political news