/sootr/media/media_files/2025/10/28/fire-in-baloda-bazaar-2025-10-28-14-38-01.jpg)
Photograph: (the sootr)
छत्तीसगढ़. बलोदा बाजार के भाटापारा में सोमवार की सुबह नगर की नई सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई। इस आग से मंडी का एक बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। यह घटना सुबह के समय हुई, जब मंडी में दुकानदार और कर्मचारी अपने रोज के कामों में व्यस्त थे। आग इतनी तेज़ी से फैली कि पास-पड़ोस के इलाकों में भी धुआं फैल गया। कुछ ही देर में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
आग के फैलने के बाद आसमान में काला धुआं छा गया था और यह दृश्य देखकर वहां अफरातफरी मच गई। आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, आग से 40 लाख से अधिक का नुकसान आंका गया है। आग में करीब 80 दुकानों में से कई दुकानें पूरी तरह से नष्ट हो गईं। कई दुकानों में रखे एसी, कंप्यूटर, दस्तावेज और सैकड़ों सब्जी के कैरेट जलकर राख हो गए।
यह खबरें भी पढ़ें...
खुशखबरी: छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाई पीएम आवास की राशि, मकान बनाने मिलेंगे अब इतने रूपए
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: पीएम मोदी का कार्यक्रम बदला, अब 1 नवंबर को आएंगे रायपुर, देंगे कई सौगातें
आग पर काबू पाने की कोशिश
घटना के तुरंत बाद नगर पालिका की फायर ब्रिगेड और अन्य आसपास के इलाकों से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों ने पहले इस क्षेत्र को खाली करवाया। हालांकि, आग इतनी भयंकर थी कि पूरे इलाके में धुआं ही धुआं नजर आ रहा था, जिससे आसपास के निवासियों को भी परेशानी हुई।
एसडीओपी बोले, शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
भाटापारा एसडीओपी तारेश साहू ने बताया कि, "आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि इस घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। आग लगने और इसके तेजी से फैलने के कारणों को खोजा जा रहा है।
मंडी अध्यक्ष ने कहा, खत्म हो गया रोजगार
सब्जी मंडी भाटापारा अध्यक्ष बाल गोविंद पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। हमारी कई सालों की मेहनत एक बार में ही खत्म हो गई है। नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है, लेकिन यह लाखों में होगा। हम इस संकट की घड़ी में प्रशासन से मदद की उम्मीद करते हैं। मंडी के अधिकांश व्यापारियों का रोजगार खत्म हो गया है।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में साइक्लोन मोंथा का असर : 28-29 अक्टूबर को होगी झमाझम बारिश, चलेंगी तेज हवाएं
28 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में SIR सर्वे की शुरुआत, घर-घर जाएगी टीम, वोटर लिस्ट की होगी सटीकता की जांच
आसपास से बुलाईं गई फायर ब्रिगेड
नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा, "यह घटना बेहद दुखद है। मंडी में जिस तरह से आग तेजी से फैली, उससे लाखों का नुकसान हुआ है। हमारी पूरी टीम फायर ब्रिगेड और पुलिस के साथ मौके पर है और आग बुझाने का कार्य जारी है। आसपास के जिलों से भी आधा दर्जन फायर ब्रिगेड बुलाई गई है।
प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है, लेकिन घटना की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से स्थिति पर नजर बनाए हुए है और दुकान मालिकों को मदद देने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
आग से हुआ नुकसान
प्रारंभिक नुकसान
आग की वजह से करीब 40 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। इसमें दुकानों के अंदर रखे सामान, जैसे एसी, कंप्यूटर, दस्तावेज और सब्जियों के कैरेट शामिल हैं।नष्ट हुई दुकानें
मंडी में कुल 80 दुकानें हैं, जिनमें से कई पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। इस घटना से मंडी के व्यापारियों को बड़ा आर्थिक झटका लगा है।प्रशासन की ओर से मदद
नगर पालिका और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत कार्यों में पूरी मदद की है, लेकिन नुकसान की भरपाई और पुनर्निर्माण में समय लगेगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us