जेल में बलौदा बाजार हिंसा के आरोपी आपस में लड़ रहे, दूसरी जगह शिफ्ट

Baloda Bazar violence case accused shifted to another jail : बलौदा बाजार हिंसा केस के आरोपी जेल में आपस में लड़ रहे हैं। इस बात की शिकायतें जेल प्रशासन के पास लगातार पहुंच रही थीं।

author-image
Marut raj
New Update
Baloda Bazar violence case accused shifted to another jail the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Baloda Bazar violence case accused shifted to another jail : बलौदा बाजार हिंसा केस के आरोपी जेल में आपस में लड़ रहे हैं। इस बात की शिकायतें जेल प्रशासन के पास लगातार पहुंच रही थीं। इसके चलते इन आरोपियों को छत्तीसगढ़ की अलग-अलग जेल में शिफ्ट किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में भिलाई नगर से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।

3 साल पहले प्लांट किया IED बम, DRG जवानों को ही मारना चाहते थे आतंकी

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

गुपचुप तरीके से कैदियों की शिफ्टिंग

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार हिंसा मामले में जेल में बंद 21आरोपियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया गया है। इन कैदियों पर आपस में मारपीट करने का आरोप लगा था। इसके बाद जेल प्रशासन ने यह कदम उठाया। जानकारी के अनुसार इन कैदियों को रायपुर, दुर्ग और जगदलपुर की अलग-अलग जेलों में भेजा गया है। जेल प्रशासन ने सोमवार की रात गुपचुप तरीके से कैदियों की शिफ्टिंग की है।

नक्सली भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से दुखी, कही ये बड़ी बात

विधायक यादव को नहीं मिल रही जमानत

बलौदा बाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेद्र यादव भी रायपुर जेल में बंद हैं।  उनकी जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है। सिंगल बेंच ने विधायक देवेंद्र यादव की याचिका पिछले दिनों खारिज कर दी थी। कोर्ट ने उनके ऊपर लगे आरोपों को गंभीर बताया था।

रामा बिल्डर्स ने फर्जी तरीके से खरीदी जमीन, राजेश अग्रवाल पर बड़ा आरोप

FAQ

बलौदा बाजार हिंसा केस के आरोपियों को क्यों शिफ्ट किया गया है ?
बलौदा बाजार हिंसा केस के आरोपियों को आपस में मारपीट करने के आरोप में जेल प्रशासन ने उन्हें छत्तीसगढ़ की अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया है। इन आरोपियों की शिफ्टिंग रायपुर, दुर्ग और जगदलपुर की जेलों में की गई है। यह कदम उनकी आपसी लड़ाई की वजह से उठाया गया था।
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की स्थिति क्या है ?
बलौदा बाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है। कोर्ट ने उनके खिलाफ लगे आरोपों को गंभीर मानते हुए जमानत याचिका को अस्वीकार कर दिया था।
कैदियों की शिफ्टिंग का यह कदम किस प्रकार से लिया गया था ?
कैदियों की शिफ्टिंग का कदम जेल प्रशासन ने गुपचुप तरीके से उठाया था। सोमवार की रात को इन 21 आरोपियों को रायपुर, दुर्ग और जगदलपुर की जेलों में स्थानांतरित किया गया। यह कदम आरोपियों के बीच हो रही मारपीट को रोकने के लिए उठाया गया था।

 

baloda bazar news Baloda Bazar Violence बलौदा बाजार हिंसा बलौदा बाजार हिंसा केस Baloda Bazar violence case छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार हिंसा Chhattisgarh Baloda Bazar violence