छत्तीसगढ़ में फेनीटॉइन इंजेक्शन की आपूर्ति पर रोक, सिस्टोकेम लैब को नोटिस

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (CGMSC) ने मिर्गी और सिर की चोट में दौरे रोकने के लिए इस्तेमाल होने वाले फेनीटॉइन सोडियम इंजेक्शन की आपूर्ति पर तत्काल रोक लगा दी है। इसके साथ ही दवा निर्माता कंपनी ‘सिस्टोकेम लेबोरेटरी’ को नोटिस जारी किया गया है।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Ban on supply of phenytoin injection in Chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (CGMSC) ने मिर्गी और सिर की चोट में दौरे रोकने के लिए इस्तेमाल होने वाले फेनीटॉइन सोडियम इंजेक्शन की आपूर्ति पर तत्काल रोक लगा दी है। इसके साथ ही दवा निर्माता कंपनी ‘सिस्टोकेम लेबोरेटरी’ को नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस में दिल्ली की कंपनी से जवाब मांगा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यह कार्रवाई तब हुई, जब इस इंजेक्शन के एक बैच (कोड: D409, बैच नंबर: CPY2503) को सब-स्टैंडर्ड पाया गया, क्योंकि इसे इंडियन फार्माकोपिया (IP) के मानकों के विपरीत पाउडर के बजाय लिक्विड रूप में तैयार किया गया। यह बैच 1 मार्च 2025 को निर्मित हुआ और 28 फरवरी 2027 तक वैध है।

ये खबर भी पढ़ें... सरकारी अस्पतालों में अमानक दवाएं सप्लाई पर आजीवन कारावास की मांग

कंपनी के अन्य बैचों की आपूर्ति भी रोक

CGMSC ने कंपनी के अन्य बैचों की आपूर्ति भी रोक दी है और नए बैच के मानक इंजेक्शन भेजने का निर्देश दिया है। प्रभावित बैच को प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC), आंबेडकर अस्पताल और डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में वितरित किया गया था। सभी स्टॉक वापस मंगाए गए हैं और इंजेक्शन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने सदस्यों को भेजा पत्र, कहा- आ रही है अमानक दवाएं, की यह अपील

कंपनी को सख्त चेतावनी दी गई

गुणवत्ता जांच के लिए दोनों बैचों को NABL-प्रमाणित स्वतंत्र प्रयोगशालाओं में दोबारा परीक्षण के लिए भेजा गया है। CGMSC की प्रबंध निदेशक पद्मिनी भोई साहू ने कहा, “हम गुणवत्ता आधारित दवाओं के वितरण में विश्वास रखते हैं। कंपनी को सख्त चेतावनी दी गई है। यदि दोबारा जांच में इंजेक्शन सब-स्टैंडर्ड पाया गया, तो कंपनी पर कठोर कार्रवाई होगी।”

ये खबर भी पढ़ें... 411 करोड़ का CGMSC घोटाला... हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

सब-स्टैंडर्ड इंजेक्शन का खतरा

डॉक्टरों के अनुसार, फेनीटॉइन एक जीवन रक्षक इंजेक्शन है, जिसका उपयोग मिर्गी के दौरे, सिर की चोट या ब्रेन सर्जरी के बाद दौरे रोकने, और कुछ मामलों में हृदय की अनियमित धड़कन (कार्डियक एरिदमिया) के इलाज में होता है। इसकी गुणवत्ता में कमी मरीजों के लिए जानलेवा हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस दवा की न्यूरो-थेरेप्यूटिक इंडेक्स और आपातकालीन उपयोगिता के कारण इसके निर्माण में उच्च मानकों का पालन अनिवार्य है।

ये खबर भी पढ़ें... CGMSC के घोटालेबाज अफसरों ने साढ़े 8 रुपए की ट्यूब 2352 रुपए में खरीदी

कंपनी से जवाब तलब

CGMSC ने सिस्टोकेम लेबोरेटरी से एक सप्ताह में जवाब मांगा है कि सब-स्टैंडर्ड इंजेक्शन की आपूर्ति क्यों की गई। दूसरी ओर, बैच नंबर CPY2502 की जांच में गुणवत्ता मानक पाई गई है। बार-बार दवाओं के घटिया पाए जाने की शिकायतों के बीच CGMSC ने सख्त रुख अपनाया है, ताकि मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

फेनीटॉइन इंजेक्शन | सब-स्टैंडर्ड दवा | मिर्गी की दवा | हेड इंजुरी उपचार | दवा आपूर्ति रोक | phenytoin injection | Chhattisgarh Medical | Services Corporation | Cystochem Laboratory | sub-standard medicine | epilepsy medicine | head injury treatment | stop medicine supply

stop medicine supply head injury treatment epilepsy medicine sub-standard medicine Cystochem Laboratory Services Corporation Chhattisgarh Medical phenytoin injection दवा आपूर्ति रोक हेड इंजुरी उपचार मिर्गी की दवा सब-स्टैंडर्ड दवा सिस्टोकेम लेबोरेटरी छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन फेनीटॉइन इंजेक्शन