छत्तीसगढ़ में अवैध घुसपैठ को लेकर दुर्ग पुलिस की एसटीएफ टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सुपेला की कांट्रेक्टर कॉलोनी में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहे एक बांग्लादेशी महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास न तो वैध वीजा था और न ही कानूनी अनुमति से भारत में रहने की मंजूरी।
ये खबर भी पढ़िए...ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा
पहचान छिपाकर रह रही थी महिला, बना लिए थे आधार और पैन कार्ड
गिरफ्तार महिला ने अपना नाम "ज्योति" बताया, लेकिन जांच में सामने आया कि उसका असली नाम शाहीदा खातून (35) है। उसने पहचान छिपाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और यहां तक कि पासपोर्ट भी फर्जी दस्तावेजों के जरिए बनवा लिए थे। वह भिलाई में किराये के मकान में रह रही थी और लगातार बांग्लादेश में अपने परिवार से इंटरनेट कॉल्स और व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क में थी।
ये खबर भी पढ़िए...CG SET 2024 : 10 महीने बाद भी जारी नहीं हुआ रिजल्ट, स्टूडेंट्स हतास
पति भी बांग्लादेशी, दोनों का वीजा वर्षों पहले हो चुका था समाप्त
पुलिस पूछताछ में शाहीदा के पति रासेल शेख ने बताया कि वे 2017 में भारत आए थे। दोनों के पास उस समय पासपोर्ट और वीजा था, लेकिन शाहीदा का वीजा 2018 और रासेल का वीजा 2020 में समाप्त हो चुका था। इसके बावजूद दोनों भारत में ही रह गए और फर्जी दस्तावेज बनाकर छिपे रहे।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में अब नहीं रह सकेंगे घुसपैठिए... हर जिले में बनेगा घुसपैठियों का होल्डिंग सेंटर
पहले भी की थी घुसपैठ, 2009 में अवैध रूप से पार की थी अंतरराष्ट्रीय सीमा
जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि शाहीदा खातून इससे पहले भी 2009 में अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत आई थी। वह बोंगा बॉर्डर पार करके पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में दाखिल हुई थी। बाद में वह मुंबई चली गई, जहां उसकी मुलाकात रासेल से हुई। दोनों ने पश्चिम बंगाल लौटकर शादी की और कुछ समय बाद बांग्लादेश चले गए थे। शादी के बाद दोनों 2017 में वीजा-पासपोर्ट के माध्यम से भारत लौटे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं गए। उन्होंने भारत में स्थायी रूप से बसने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया।
ये खबर भी पढ़िए...ACB - EOW ने 15 जगहों पर मारा छापा...कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर पहुंचे अधिकारी
बांग्लादेशी और रोहिंग्या | बांग्लादेशी मुसलमान | illegal bangladeshi | CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update