3 हजार राशनकार्ड रद्द... बीपीएल कार्डधारकों पर खाद्य विभाग का बड़ा एक्शन, जांच जारी

खाद्य विभाग ने बीपीएल राशन कार्ड की जांच शुरू की है। जांच में अब तक 63 हजार 134 संदिग्ध कार्ड मिले हैं। इनमें से 3 हजार से अधिक कार्ड रद्द भी किए जा चुके हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
bastar-bpl-ration-card-investigation-3000-card-cancelled the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bastar ration card scam: केंद्र सरकार के निर्देश पर खाद्य विभाग ने बस्तर जिले में बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) राशन कार्डधारियों की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है और संदेहजनक कार्डधारकों की पहचान कर उन्हें रद्द करने की कार्रवाई कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... 

गरीबी रेखा वाले तीन लाख लोग लापता, इनका पता लगाने को होगा राशनकार्ड का वेरिफिकेशन

कितने राशनकार्डधारी संदिग्ध है?

खाद्य विभाग को केंद्र से बस्तर जिले में 63,134 संदिग्ध राशन कार्डधारकों की सूची मिली है। इनमें से कई ऐसे लोग हैं, जो या तो मृत हैं, लंबे समय से राशन नहीं ले रहे या फिर दूसरे स्थान पर निवास कर रहे हैं। इसी क्रम में अब तक करीब 3,000 कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं।

6 से 12 महीने से राशन नहीं ले रहे थे हितग्राही

पिछले तीन महीने पहले जारी राज्य स्तरीय सूची में 3,375 हितग्राहियों के नाम थे। ये सभी पिछले 6 से 12 महीने तक राशन नहीं ले रहे थे। अब विभागीय सर्वे में यह साफ हो रहा है कि इनमें से कई लोग ई-केवाईसी न कराने या स्थान बदलने की वजह से भी राशन से वंचित रहे।

ये खबर भी पढ़ें... 

छत्तीसगढ़ के 4 लाख राशनकार्ड धारकों को नहीं मिलेगा राशन,सामने आई ये वजह

उच्च आय और सरकारी नौकरी वाले भी लाभ ले रहे

जांच में सामने आया है कि जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक है, उनके पास भी बीपीएल कार्ड है। इतना ही नहीं, खाद्य विभाग की सूची में 98 लोग ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी में उच्च पदों पर कार्यरत हैं, और लाखों का वेतन पा रहे हैं। बावजूद इसके, ये लोग गरीबी रेखा से नीचे का लाभ उठाते हुए सस्ते राशन का उपभोग कर रहे हैं।

बड़े व्यापारी और शिक्षक भी सूची में शामिल

केंद्र से मिली सूची में कई बड़े व्यापारी और शिक्षक भी शामिल हैं। शिक्षकों का वेतन 70 हजार से 1 लाख रुपए तक है, लेकिन उनके पास भी बीपीएल राशन कार्ड मौजूद हैं। इसके अलावा 9 हितग्राही ऐसे पाए गए, जिनका वार्षिक टर्नओवर 25 लाख रुपए से अधिक है। ये लोग भी बीपीएल कार्डधारकों में गिने जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... 

छत्तीसगढ़ में राशन घोटाला, 7000 टन चावल की हेराफेरी, 19 दुकानदारों पर FIR

बस्तर राशनकार्ड घोटाला क्या है?

  1. BPL कार्ड घोटाला – खाद्य विभाग की जांच में बस्तर जिले में 63,134 बीपीएल राशन कार्ड संदिग्ध पाए गए हैं।

  2. 3 हजार राशनकार्ड रद्द – अब तक 3,000 से ज्यादा राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं, क्योंकि इन कार्डधारकों ने लंबे समय से राशन नहीं लिया या वे पात्र ही नहीं थे।

  3. असली लाभार्थियों से वंचित – जांच में पता चला कि सरकारी कर्मचारी, व्यापारी, और बड़े किसान जैसे आर्थिक रूप से सक्षम लोग भी बीपीएल कार्ड का फायदा उठा रहे थे।

  4. नियमों का उल्लंघन – कई शिक्षकों और अधिकारियों का वेतन लाखों रुपये है, फिर भी उनके पास बीपीएल कार्ड हैं और वे हर महीने मुफ्त का चावल ले रहे थे।

  5. जांच जारी – खाद्य विभाग गांव-गांव और वार्ड-वार्ड सर्वे कर रहा है। आगे और भी राशन कार्ड रद्द होंगे ताकि असली गरीब परिवारों को ही इसका लाभ मिले।

ये खबर भी पढ़ें... 

राशन दुकानों में घोटाला, 49 करोड़ का सरकारी अनाज बाजार में बेचा गया

अधिकारी और संपन्न वर्ग पर कार्रवाई होगी तेज

खाद्य विभाग ने साफ किया है कि जिन हितग्राहियों के पास अवैध रूप से बीपीएल कार्ड हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगामी दिनों में और कार्ड रद्द होने की संभावना है। वहीं, राज्य सरकार से भी इस दिशा में विस्तृत दिशा-निर्देश मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है।

यह खबर बताती है कि कैसे गरीबों के हक का राशन अमीर, व्यापारी, शिक्षक और अधिकारी खा रहे हैं और अब कार्रवाई के बाद यह गड़बड़ी धीरे-धीरे सामने आ रही है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

3 हजार राशनकार्ड रद्द बस्तर राशनकार्ड घोटाला BPL कार्ड घोटाला Bastar ration card scam राशन कार्डधारियों की जांच